बिलासपुर की पांच बड़ी खबर देखिये एक नजर में सुनामी न्यूज इंडिया पर.....
अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 22 तक
1@
*कलेक्टर ने दिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश*
बिलासपुर, 6 मार्च 2024/भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया जारी है, जो कि 22 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। इच्छुक आवेदक जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी एवं हवलदार एसएसी के पदों के लिए वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अग्निवीर भर्ती के संबंध में किसी अन्य जानकारी एवं समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 एवं 0771-2965213 पर संपर्क कर सकते है। अग्निवीर क्लर्क के पद का नाम परिवर्तित किया गया है, अब इसे अग्निवीर असिस्टेंट कहा जाएगा। साथ ही इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने उक्त भर्ती प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए है। साथ ही पंजीयन के लिए सभी विभागों को लक्ष्य आबंटित किया गया है। निर्देशानुसार आयुक्त, नगर पालिक निगम को 200, अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग को प्रत्येक शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों के 400, संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं को प्रत्येक शासकीय एवं निजी आईटीआई के 250, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को छात्रावास के छात्र एवं छात्रा के 100, जिला शिक्षा अधिकारी को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए 600, सीईओ जनपद पंचायत को प्रत्येक जनपद पंचायत के 400, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को प्रत्येक नगर पंचायत/नगर पालिका के 300, सभी प्राचार्य, पॉलीटेक्निक कॉलेज को प्रत्येक पॉलिटेक्निक के 100, सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण पंचायत को 100 एवं जिला सेनानी, नगर सेना को 100 उम्मीदवारों के पंजीयन का लक्ष्य दिया गया है। आबंटित लक्ष्य के अनुसार योग्यताधारी आवेदकों का पंजीयन की कार्यवाही करते हुए संख्यात्मक जानकारी प्रतिदिन गूगल शीट के जरिए प्रेषित करने के भी निर्देश दिए है।
--00--
2@
*स्वास्थ्य विभाग द्वारा संविदा पदों पर की जाएगी भरती*
*60 पदों के लिए आवेदन 20 मार्च तक*
बिलासपुर, 6 मार्च 2024/स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 पदों पर संविदा भरती के लिए आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्र में अपने आवेदन 20 मार्च को शाम 5 बजे तक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर को रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट www.bilaspur.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
इच्छुक आवेदक एनएएम, फॉर्मासिस्ट, लेबोरेटरी टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन, फिजियोथेरिपस्ट, क्लीनिर, ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट, आया बाई, स्टॉफ नर्स, लैब अटेनडेंट, हाउस कीपिंग, रेडियोग्राफर, एक्सरे टेक्निशियन, जूनियर सेक्रेटरियल असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
--00--
3@
*जिला पंचायत की बैठक अब 9 मार्च को*
बिलासपुर 6 मार्च 2024/जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक अब 9 मार्च को जिला पंचायत सभाकक्ष में रखी गई है। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान करेंगे। सामान्य सभा की बैठक दोपहर 12 बजे एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक शाम 4.30 बजे होगी।
बैठक में विद्युत, वन, क्रेडा, कृषि, पशु पालन, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, एमएमजीएसवाय, पीएमजीएसवाय, जल संसाधन विभाग एवं शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी, समीक्षा एवं अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में रीपा, एनआरएलएम, रूर्बन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, अमृत सरोवर, गोधन न्याय योजना आदि की जानकारी एवं समीक्षा की जाएगी।
--00--
4@
*अधोसंरचना विकास के लिए नगरीय निकायों को 56.23 करोड़ रुपए आबंटित*
*उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी की राशि*
*स्वीकृत राशि की किस्त के रुप में 6 नगर निगमों को 20.05 करोड़, 4 नगर पालिकाओं को 7.61 करोड़ और 20 नगर पंचायतों को 28.57 करोड़ रुपए मिलेंगे*
बिलासपुर. 6 मार्च 2024. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अधोसंरचना विकास के लिए प्रदेश के 30 नगरीय निकायों को कुल 56 करोड़ 23 लाख 19 हजार रुपए जारी किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने अधोसंरचना मद से नगरीय निकायों को ये राशि आबंटित की है। विभाग ने राज्य के छह नगर निगमों के लिए 20 करोड़ चार लाख 94 हजार रुपए, चार नगर पालिकाओं के लिए सात करोड़ 61 लाख आठ हजार रुपए और 20 नगर पंचायतों के लिए 28 करोड़ 57 लाख 17 हजार रुपए जारी किए हैं।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए रायपुर नगर निगम के लिए 26 लाख रुपए, रिसाली नगर निगम के लिए पांच करोड़ रुपए, बिलासपुर नगर निगम के लिए चार करोड़ छह लाख 96 हजार रुपए, रायगढ़ नगर निगम के लिए एक करोड़ 38 लाख 30 हजार रुपए, अंबिकापुर नगर निगम के लिए दो करोड़ 84 लाख 38 हजार रुपए और चिरमिरी नगर निगम के लिए छह करोड़ 49 लाख 30 हजार रुपए आबंटित किए हैं। विभाग द्वारा अहिवारा नगर पालिका के लिए तीन करोड़ नौ लाख आठ हजार रुपए, बेमेतरा नगर पालिका के लिए दो करोड़ 55 लाख रुपए, सक्ती नगर पालिका के लिए एक करोड़ 87 लाख रुपए एवं मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के लिए दस लाख रुपए की राशि जारी की गई है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने समोदा नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 89 लाख रुपए, टुण्डरा नगर पंचायत के लिए पांच लाख 58 हजार रुपए, फिंगेश्वर नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 56 लाख 56 हजार रुपए, पाटन नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 98 लाख रुपए, डौंडीलोहारा नगर पंचायत के लिए 89 लाख 75 हजार रुपए, गंडई और छुरिया नगर पंचायत के लिए 70-70 लाख रुपए, बोड़ला नगर पंचायत के लिए 40 लाख रुपए और पिपरिया नगर पंचायत के लिए 18 लाख 97 हजार रुपए आबंटित किए हैं। वहीं गीदम नगर पंचायत के लिए तीन करोड़ 24 लाख रुपए, गौरेला नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपए, नया बाराद्वार नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 92 लाख 71 हजार रुपए, शिबरीनारायण नगर पंचायत के लिए 79 लाख रुपए, नवागढ़ (जिला जांजगीर-चांपा) नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 51 लाख 65 हजार रुपए, बरमकेला नगर पंचायत के लिए ढाई करोड़ रुपए, पत्थलगांव नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 25 लाख 42 हजार रुपए, कुनकुरी नगर पंचायत के लिए दो करोड़ 49 लाख 68 हजार रुपए, लखनपुर नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 62 लाख एक हजार रुपए, प्रतापपुर नगर पंचायत के लिए एक करोड़ नौ लाख 84 हजार रुपए तथा झगराखंड नगर पंचायत के लिए दो करोड़ 35 लाख रुपए जारी किए गए हैं।
5@
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 7 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
बिलासपुर. 6 मार्च 2024. उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 7 मार्च को मुंगेली जिले के लोरमी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 7 मार्च को सवेरे नौ बजे रायपुर से लोरमी के लिए रवाना होंगे। वे सवेरे 11 बजे लोरमी विश्राम गृह पहुंचकर लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। वे दोपहर 12 बजे लोरमी के शिवघाट में शिव मंदिर में पूजा-अर्चना और मेले का उद्घाटन करेंगे। वे दोपहर साढ़े 12 बजे शिवघाट से लोरमी के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर 12:40 बजे लोरमी के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर दो बजे बाबाघाट लोरमी में अहिरवार समाज द्वारा आयोजित रविदास जयंती एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। श्री साव दोपहर तीन बजे लोरमी से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे शाम पांच बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।
6@
रोजगार कार्यालय कोनी में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प 7 को*
*निजी संस्थानों द्वारा 501 पदों पर की जाएगी भर्ती*
बिलासपुर, 6 मार्च 2024/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 7 मार्च को सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प में 10 निजी संस्थानों द्वारा मशीन ऑपरेटर, फिटर, टर्नर, वेल्डर, सेक्युरिटी गार्ड, एर्गीकल्चर ऑफिसर, सेल्स रिप्रजेंटेटिव सहित कुल 501 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, आईटीआई, गेजुएट आदि निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची एवं प्रमाण पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ इस कैंप में उपस्थित हो सकते है।
--00--