सभी कार्यकर्तां भी होंगे शामिल
बीजेपी नेता विवेक गोयल ने कहा कि हम सब मोदी का परिवार है तो हमारे घरों के बाहर भी हम इसे लिखेंगे ताकि हमारे घरों में आने वाले मेहमानों को भी पता रहे कि वे ‘मोदी के परिवार’ में आ रहे हैं। गोयल ने बताया कि आज शाम से हम इसकी शुरूआत कर रहे हैं। पहले करीब 30-40 परिवारों के साथ ‘मोदी परिवार की बैठक’ होगी जिसमें मोदी परिवार की सदस्य बांसुरी स्वराज बैठक को लीड करेंगी। इसके बाद मोदी परिवार के सदस्यों (पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक) के घरों के बाहर नेम प्लेट लगाई जाएगी। जिसमें उनके नाम के साथ लिखा होगा ‘मोदी का परिवार’।लालू के बयान पर वार
दरअसल, रविवार को इंडी गठबंधन में शामिल आरजेडी नेता लालू यादव ने पटना में एक रैली में कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। जिसके बाद सोमवार को तेलंगाना में एक रैली में मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।इसके बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ‘मोदी मेरा परिवार’ की मुहिम चला दी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के सभी मंत्री, मुख्यमंत्रियों और नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने अपने एक्स प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया। अब बीजेपी नेता अलग अलग जगहों पर इस अभियान को अपने तरीके से आगे बढ़ा रही है।