इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, देशभर में IOC के पेट्रोल पंप पर लगेंगे 1400 चार्जर

इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, देशभर में IOC के पेट्रोल पंप पर लगेंगे 1400 चार्जर।

 ये डीसी ड्युअल गन CCS2 DC चार्जर होंगे, जो डायनेमिक लोड-शेयरिंग मोड के जरिये एक साथ दो वाहनों को चार्ज कर सकेंगे। इन चार्जिंग स्टेशनों को आईओसी आउटलेट्स पर जरूरत के मुताबिक़ स्थापित किया जाएगा और ये निर्बाध चार्जिंग मुहैया कराएंगे।

EV Charging station  - India TV Paisa

 इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में उनको अपनी गाड़ी को चार्ज करने का टेंशन नहीं लेना होगा। दरअसल,  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन अपने देशभर के 1400 पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। आईओसी ने विनिर्माण से जुड़ी कंपनी जेटवेर्क को यह चार्जिंग स्टेशन लगाने का ठेका दिया है। आपको बता दें कि आईओसी ने 6,000 चार्जर के लिए निविदा जारी की थी। इसमें देशभर के 40 इलेक्ट्रिक वाहन आपूर्तिकर्ता शामिल हुए। कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि जेटवेर्क ने प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर स्थापित करने को लेकर आईओसी से ऑर्डर हासिल किया है। 

जेटवेर्क को सबसे बड़ा ऑर्डर मिला

इस बोली में देशभर के 40 से अधिक प्रमुख ईवी आपूर्तिकर्ताओं ने भाग लिया था। जेटवेर्क ने कहा कि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनी से सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी के व्यापार प्रमुख (नवीकरणीय) अभय आद्या ने कहा कि इन चार्जिंग स्टेशनों को आईओसी के पेट्रोल पंपों पर जरूरत के अनुसार लगाया जाएगा। ये चार्जिंग स्टेशन प्रमुख शहरों में स्थापित करके, हम इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता में तेजी ला पाएंगे और देश को पर्यावरण अनुकूल भविष्य की ओर ले जाएंगे। अनुबंध के तहत, जेटवेर्क 50-60 किलोवाट और 100-120 किलोवाट की क्षमता वाले 1,400 से अधिक ईवी चार्जर स्थापित करेगी।




Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095