राजनांदगांव : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रवेश चयन परीक्षा 18 मई को

Sunami News / Mukesh tiwari // एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों शिक्षा सत्र 2024-25 के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश चयन परीक्षा शनिवार 18 मई 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। राजनांदगांव जिले में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए 5 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 843 परीक्षणार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेन्ड्री राजनांदगांव में रोल नंबर 1511001 से 1511200 तक कुल 200 विद्यार्थी, पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1512001 से 1512220 तक कुल 220 विद्यार्थी, जेएमजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1513001 से 1513104 तक कुल 104 विद्यार्थी, गुजराती राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1514001 से 1514104 तक कुल 104 विद्यार्थी तथा गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में रोल नंबर 1515001 से 1515215 तक तक कुल 215 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा के आधे घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है।
प्रवेश चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं, वह विद्यार्थी एकलव्य विद्यालय के वेबसाईट http://eklavya-cg-nic-in से आवेदन क्रमांक एवं ऑनलाईन आवेदन में अंकित मोबाईल नंबर की सहायता से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। जिन विद्यार्थियों का फार्म स्वीकार नहीं किया गया है, वह आवेदन क्रमांक एवं ऑनलाईन आवेदन में अंकित मोबाईल नंबर की सहायता से आवेदन स्वीकार नहीं होने का कारण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश चयन परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री राजनांदगांव, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095