Sunami News // रंगमंच से जुड़ी शख्सियत कार्यशाला में थियेटर की सिखाएंगे बारीकियां...40 दिनो तक चार अलग अलग स्थानों पर दी जाएगी ट्रेनिंग

Sunami News / Mukesh tiwari // रंगमंच से जुड़ी शख्सियत कार्यशाला में थियेटर की सिखाएंगे बारीकियां... 40 दिनो तक चार अलग अलग स्थानों पर दी जाएगी ट्रेनिंग बिलासपुर। अग्रज दल के संस्थापक और नाट्य निदेशक सुनील चिपड़े ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि स्कुल कालेज के विद्यार्थियों को रंगमंच से जोड़ने वे 20 सालों से लगातार अभिनय आधारित कार्यशाला लगा रहे हैं। 20 मई से नेहरू नगर के महाराष्ट्र मंडल और 30 मई से रेलवे इंस्टिट्यूट मे कार्यशाला शुरू होगी, जिसमें उन्होंने बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ते हुए उनकी प्रतिभा मे निखार लाया जाएगा।



उन्होंने कहाकि एक्टिंग को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा मध्यप्रदेश,(NSDM)और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली (NSDD)या दूसरे प्रोफेशन एक्टिंग इंस्टिट्यूट मे दाखिला पाने के लिए रंगमंच की बेसिक जानकारी ही काफी नहीं है। श्री चिपड़े ने बताया फिल्म,टीवी सीरियल मे कैरियर बनाने युवाओं को लगातार थिएटर करने की जरूरत है। 19 मई से इंदिरा विहार में शुरू कर रहे वर्क शाप में पुराने कलाकार भी भाग ले सकते हैं। इस तरह 40 दिनों में शहर के अलग अलग जगहों मे 4 कार्यशालाएं संचालित की जाएंगी। खास बात है कि खैरागढ़ संगीत कला विश्वविद्यालय मे रंगमंच के hod और NSD पास आउट योगेश चौबे , NSD मे अंतिम वर्ष के स्टूडेंट शहर के कुनाल भागे समेत इस क्षेत्र के मंझे हुए लोग पूरा एक दिन रहकर प्रतिभागियों को थियेटर के विभिन्न पहलुओं की व्यवहारिक जानकारी देंगे। अग्रज नाट्य दल की अध्यक्ष अनीश श्रीवास और संयोजक चंपा भट्टाचार्य ने बताया कि वर्कशॉप में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके लिए अग्रज नाट्य दल के ऑफिशियल पेज और कार्यशाला स्थल में संपर्क किया जा सकता है। थियेटर वर्कआउट वर्कशॉप 1. युवाओं व वरिष्ठों के लिए- 19 मई से , 40 दिवसीय। इंदिरा कला मंदिर के साथ मिलकर , इंदिरा विहार , सरकंडा में। 2. बाल रंगमंच की कार्यशाला 20 मई से, 15 दिवसीय । महाराष्ट्र मंडल के साथ मिलकर पारिजात कालोनी, नेहरू नगर में। 3. नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट क्लब के साथ बच्चों की नाट्य कार्यशाला, 30 मई से , रेलवे इंस्टिट्यूट में। वर्कशॉप उद्देश्य - 1. अभिनय, फ़िल्म, टीवी अब एक बड़ा सेक्टर है। लोगों की रुचि अब बतौर प्रोफेशन अपनाने में बढ़ रही है। पर ट्रेनिंग और बेसिक की कमी है। रंगमंच आज अभिनय की स्कूलिंग की तरह समझा जाने लगा है। अभिनय, लेखन, निर्देशन, आर्ट डायरेक्शन में दुनिया भर के प्रोफेशनल्स में थियेटर के लोगो का दखल है। हमारे आस पास के लोगो को बेसिक ट्रेनिंग सुविधा प्रदान करना अग्रज का फोकस है। 2. लोग थियेटर से जुड़ने के लिए अक्सर संपर्क करते है या संस्थाएं खोजते है। अग्रज उन रुचिकर लोगो को कनेक्ट करने चाहता है। 3. बच्चों में रचनात्मकता, पर्सनालिटी डवलपमेन्ट, फिज़िकली एक्टिव रखने के उद्देश्य से नाट्य गतिविधि को प्रमोट करना। 4. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अलावा बहोत से विश्वविद्यालय में अब रंगमंच का पूरा डिग्री और डिप्लोमा कोर्स है। इन कोर्स में एडमिशन के लिए युवाओं को बेहतर तैयारी दे सके। अग्रज नाट्य दल का परिचय - संस्था की स्थापना के विगत 30 वर्षों से लगातार सक्रिय नाट्य संस्था के रूप में स्थापित है। आधुनिक रंगमंच परिपाटी पर काम कर रही संस्था नाट्य प्रशिक्षण का अघोषित केंद्र है। देश विदेश के नाट्य रचनाकारों पर काम किया है। जिनमें सेक्शपियर, ब्रेख्श, लुशुन, निकोलाई गोगोल, भानु भारती, धर्मवीर भारती, सतीश आलेकर, नाग बोडस, मुक्तिबोध, असगर वजाहत,भीष्म साहनी, हरिशंकर परसाई, राधाकृष्ण सहाय, एंटन चेखोव, आतमजीत, लक्ष्मीनारायण लाल जैसे प्रतिष्ठित लेखकों के नाटकों का मंचन किया है। अब तक शहर में लगभग 500 युवाओं व वरिष्ठों के साथ काम कर चुकी है। विगत 30 वर्षों में 1000 से ऊपर बच्चों के साथ काम किया है। वर्ष 2001 से 2005 के बीच 5 वर्ष तक केंद्रीय जेल के बंदियों के साथ अग्रज ने कार्यशाला की है। अनेक सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ जागरूकता व मनोरंजन मूलक प्रस्तुतियां की है। अग्रज छत्तीसगढ़ में लाइट साउंड सेट्स की आधुनिक तकनीक के साथ नाटक करने वाले दल के रूप में जाना जाता है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095