Sunami News // छत्तीसगढ़ सराफा एसो.चुनाव में दो पैनल आमने-सामने फैसला कल ,,,एकता पैनल की जीत पर लग रहे बड़े दाव273 मतदाता सदस्य चुनेंगे अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ सराफा एसो.चुनाव में दो पैनल आमने-सामने फैसला कल ,,,एकता पैनल की जीत पर लग रहे बड़े दाव273 मतदाता सदस्य चुनेंगे अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष
Sunami News / Mukesh tiwari // रायपुर . पांच साल बाद होने जा रहे छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के चुनाव में एकता पैनल और जय सराफा पैनल के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला एकता पैनल से बिलासपुर के कमल सोनी और जय सराफा पैनल से दुर्ग के प्रकाश सांखला के बीच है। अध्यक्ष के साथ ही महासचिव और कोषाध्यक्ष भी चुने जाएंगे। राजधानी के पुजारी पार्क में रविवार को सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक एसोसिएशन के 273 मतदाता पदाधिकारियों को चुनाव करेंगे। इसी दिन शाम तक निर्वाचित पदाधिकारी घोषित कर दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन में पिछले महीनेभर से चुनावी चुनावी सरगर्मी बनी हुई थी। दोनों पैनल के उम्मीदवार समर्थन जुटाने में लगे रहे। एकता पैनल जीत की ओर अग्रसर.........91 सराफा एसोसिएशन है संबद्ध जानकारी के अनुसार पूरा चुनाव एक तरफा दिखाई दे रहा है हर तरफ सिर्फ एकता पेनल के समर्थन की बात सराफा संगठनों द्वारा कही जा रही है जिस तरह से चुनाव की घोषणा होने के बाद लगातार एकता पेनल के प्रत्याशियों के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में सराफा संगठनों से मिलकर अपने लिए समर्थन जुटाया गया उससे लगता है कि वह अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचने में सफल हो गए हालांकि जय सराफा के प्रत्याशियों द्वारा भी मतदाताओं से जनसंपर्क किया जा रहा है पर मतदाताओं के मन में एक सवाल लगातार कचोट रहा है कि जब से छत्तीसगढ़ सराफा संगठन बना है उसके बाद क्या इन लोगों के द्वारा आज दिए जाने वाला मान सम्मान पूर्व में दिया गया आज चुनाव है तो यह लोग छत्तीसगढ़ के अलग-अलग संगठनों से संपर्क कर रहे हैं पर इसके पूर्व लगातार इनके द्वारा इन संगठनों और व्यापारियों को नजर अंदाज किया गया ।पूर्व में रायपुर दुर्ग और राजनांदगांव तक ही छत्तीसगढ़ सराफा का संगठन पूरी तरह से केंद्रित रहा है यह पहली बार है जब इन जिलों के बदले छत्तीसगढ़ के किसी अन्य जिले के व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ सराफा के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है एकता पेनल के प्रत्याशियों के भर्षक प्रयास का ही नतीजा है कि आज यह चुनाव संपन्न होने जा रहा है एकता पेनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमल सोनी ने कहा कि यह चुनाव मैं किसी पद की लालसा में नहीं लड़ रहा हूं बल्कि सराफा के मान सम्मान के लिए मैं इस चुनावी समर में उतरा हूं जिससे कि छत्तीसगढ़ सराफा के नाम की सार्थकता बनी रहे और इस संगठन में सिर्फ रायपुर दुर्ग तक ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के कोने-कोने के व्यापारियों को बराबर मान सम्मान व सुरक्षा मिल सके मैंने जहां-जहां जनसंपर्क किया है वहां के लोगों ने भरपूर समर्थन देने की बात कही है और व्यापार में होने वाली आसुविधाओं के बारे में बताते हुए छत्तीसगढ़ सराफा संगठन के पिछले 6 वर्ष से मिल रही उपेक्षाओं के बारे में विस्तृत से बात कही । सराफा संगठन का चुनाव लड़ने का मेरा मात्र एक उद्देश्य है कि मैं पूरे छत्तीसगढ़ के सर्राफा व्यापारियों को एक कर उनके हित में कार्य करू। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन से कुल हैं। 91 सराफा एसोसिएशन संबद्ध । इनमें से एक-एक एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष मतदाता सदस्य हैं। यानी कि कुल 273 मतदाता बिलासपुर से कमल सोनी अध्यक्ष पद के लिए जोर आजमाइश कर रहे है। जबकि एकता पैनल से महासचिव पद के लिए प्रकाश गोलछा और कोषाध्यक्ष के लिए हर्षवर्धन जैन का मुकाबला जय सराफा पैनल के उत्तम गोलछा और सुरेश भंसाली के बीच है। इन्हीं दोनों पैनल के उम्मीदवारों के बीच फैसला होना है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095