Sunami News // नदारद पटवारी को उपस्थित होने अल्टीमेटम
बिलासपुर, 4 जुलाई 2024/एसडीएम तखतपुर ने लंबे समय से नदारद पटवारी श्री राजेश सिंह को उपस्थिति के लिए अल्टीमेटम दिया है। एसडीएम ने बताया कि तहसील तखतपुर में कार्यरत पटवारी श्री राजेश सिंह 4 अगस्त 2013 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है। पटवारी श्री सिंह को तीन दिवस के भीतर एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया है। उपस्थित नहीं होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियत 07 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
--00--