मऊगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौढिया क्रमांक 1 में आदिवासियों के घरों में घुसा पानी कलेक्टर से लगाई गुहार
अपनी समस्या को लेकर पहुंचे मऊगंज कलेक्टर कार्यालय
मऊगंज कलेक्टर से आदिवासी महिलाओं ने लगाई गुहार
वास्तव में मऊगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौढिया क्रमांक 1 में आदिवासियों के घर में पानी घुसा बेचारे दर-दर की खा रहे ठोकर
आदिवासियों ने कहा कि मैं जनसुनवाई के साथ में कलेक्टर कार्यालय में भी प्रशासन के पास आवेदन तो किया हूं लेकिन मेरे आवेदन पर नहीं की गई कोई करवाई जिसके वजह से हमारे 200 के करीब लोगों के घरों में घुसा पानी स्थिति यह बनी हुई है कि कभी भी घर धराशाही हो सकता है और हमारे लोगों की जाने जा सकती है वही आदिवासियों ने गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है क्योंकि आने-जाने वाले मार्ग में इतना पानी भरा है कि बच्चों को जाना मुश्किल दिख रहा है वही जब कलेक्टर से अपनी समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचे तो मऊगंज कलेक्टर आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी समस्या का तुरंत होगा निदान
मऊगंज कलेक्टर कार्यालय में गुहार लगाने आए गांव की जनता परमेश्वर कोल जयराम कोल पंचम कोल बच्चा कोल राजेश कोल पुष्पेंद्र कोल राजकुमारी कोल रामवती कोल पूनम कोल मुलाई हेमवती गीता कोल संगीता कोल रंजन कोल सविता कोल कलावती कोल सुशीला कोल राम जी कोल जय राम कोल आदि लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर से आदिवासियों ने लगाई गुहार