Jharkhand में Champai Soren को मिला BJP का साथ! 30 अगस्त को थामेंगे पार्टी का दामन; असम के मुख्यमंत्री ने निभाई अहम भूमिका

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व CM और झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) चंपई सोरेन (Champai Soren) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. चंपई सोरेन 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. वह 30 अगस्त को झारखंड की राजधानी रांची में BJP की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस बात की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने दी है. बता दें कि झारखंड में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा (Jharkhand Assembly Election 2024) के चुनाव भी होने वाले हैं.

यह मेरे जीवन का एक नया अध्याय- Champai Soren

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने ‘X’ हैंडल पर सोमवार की रात इस बात की जानकारी शेयर की. उन्होंने एक फोटो शेयर कर लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने कुछ समय पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वह आधिकारिक तौर पर रांची में 30 अगस्त को BJP में शामिल होंगे. इस फोटो में अमित शाह के साथ चंपई सोरेन और हिमंता बिस्वा सरमा बैठे दिखे. बता दें कि इससे पहले 21 अगस्त को झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में अपने पैतृक गांव झिलिंगोरा पहुंचने पर JMM नेता ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि यह मेरे जीवन का एक नया अध्याय है. मैं राजनीति नहीं छोड़ूंगा, क्योंकि मुझे अपने समर्थकों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है. पुराना अध्याय समाप्त हो गया है और मैं अब एक नई पार्टी बना सकता हूं.


16 अगस्त को शुरू हुई थी सियासी हलचल

इसके साथ ही चंपई सोरेन ने 21 अगस्त को कहा था कि उन्हें समान विचारधारा वाला संगठन मिलता है, तो वह किसी भी पार्टी से हाथ भी मिला सकते हैं. गौरतलब है कि 16 अगस्त को चंपई सोरेन के साथ JMM के कुछ विधायकों के BJP में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. इसमें समीर मोहंती, दशरथ गगराई, नीरल पूर्ती, चमरा लिंडा, रामदास सोरेन, संजीव सरदार और मंगल कालिंदी का नाम सामने आ रहा था. हालांकि बाद में खुद चंपई सोरेन ने इन सभी के BJP में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया. इसके बाद 18 अगस्त को चंपई सोरेन अचानक कोलकाता से दिल्ली पहुंचे. दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि मैं जहां हूं, वहीं रहूंगा. 18 अगस्त की रात को ही उन्होंने ‘X’ हैंडल पर लंबा पोस्ट कर पार्टी छोड़ने का संकेत दे दिया. अब आगामी चुनावी में इसका क्या फर्क पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.


Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095