Sunami News / Mukesh tiwari // अब कोलन कैंसर का पता लगाना आसान हो जाएगा. अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने हाल ही में एक नए प्रकार के कैंसर टेस्ट को मंजूरी दी है. यह टेस्ट खून के जरिए कैंसर का पता लगाने में मदद करेगा और स्क्रीनिंग प्रक्रिया को आसान बनाएगा. यह टेस्ट कोलन कैंसर (कोलोरेक्टल कैंसर) का पता लगाने में कारगर होगा. शील्ड (Shield) नाम का यह ब्लड टेस्ट साल 2022 से अमेरिका में लेबोरेट्री डेवलप्ड टेस्ट (LTD) के रूप में उपलब्ध है और इसकी कीमत 895 डॉलर (करीब 75 हजार रुपये) है. अमेरिका के बाद यह टेस्ट अन्य देशों में उपलब्ध हो सकता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इस टेस्ट को 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों के लिए अप्रूव किया है, जिन्हें कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा है. शील्ड नाम के इस ब्लड टेस्ट को अमेरिका की फार्मास्युटिकल कंपनी गार्डेंट हेल्थ ने तैयार किया है. इस साल की शुरुआत में क्लीनिकल ट्रायल में अच्छे परिणाम मिलने के बाद इस टेस्ट को अमेरिका में एफडीए से मंजूरी मिल गई है और लोगों के लिए अब कोलोरेक्टल कैंसर का टेस्ट कराना आसान हो जाएगा.
snami News // अब खून की जांच से कैंसर का चलेगा पता, FDA ने ब्लड बेस्ड टेस्ट को दी मंजूरी, स्क्रीनिंग प्रोसेस होगी आसान
by Mukesh tiwari
-
0