इटावा।भरथना : समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी व थाना प्रभारी निरीक्षक देवन्द्र सिंह ने आये हुए प्रार्थना पत्रों को सुनकर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा. थाने में मात्र चार शिकायतें आई शनिवार को भरथना थाने में आयोजित समाधान दिवस में गाँव नगला नया कुर्रा की सुमन देवी पत्नी अरविन्द कुमार ने विपक्षी द्वारा जमीन को जोतने नहीं देने व गाली गलौज करने का वहीँ इसी गाँव की मीरा देवी पत्नी शिव कुमार ने माननीय उच्च न्यायलय के आदेश का पालन कराये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया इसी क्रम में साम्हों गाँव के शिवराम सिंह ने विपक्षी द्वारा अवैध चबूतरा बनाने व रात में अवैध कब्ज़ा करने की शिकायत की. वही कस्वा के मोहल्ला राजागंज के अलोक कुमार ने अपनी जमीन पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्ज़ा करने की शिकायत की. नायब तहसीलदार द्वारा पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर. शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर भेजा गया. इस मौके पर क्राइम निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा, एसएसआई जय सिंह, उपनिरीक्षक ब्रजनन्दन, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सहित राजस्व निरीक्षक बसंत लाल व क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे. .
फोटो – थाना दिवस में मौजूद अधिकारीगण.