खेत में कटाई के दौरान मिला विशालकाय मगरमच्छ
*बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डढ़िया का मामला*
*ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम*
सीधी। जिले के बहरी थाना अंतर्गत डढ़िया गांव मे किसान रामेश्वर सिँह अपने खेत पर धान की फसल काट रहे थे तभी अचानक उन्हें एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी जहां मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर वन विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना दी। जानकारी मिलती ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उस मगरमच्छ का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।
दरअसल यह पूरा मामला शुक्रवार का है जहां देर शाम डढ़िया मे 10 फीट से अधिक लंबा मगरमच्छ देखा गया। यह मगरमच्छ सोन नदी से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद था। जहां वन विभाग की टीम के चार सदस्यों ने मिलकर इसे पकड़ा है और फिर उसे आज शनिवार के दिन सुबह 10 बजे सुरक्षित सोन नदी अभ्यारण के जोगदह घाट में छोड़ दिया गया है। वही पूरे मामले को लेकर वन विभाग के कंट्रोल रूम के प्रभारी वनपाल पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमें कल शाम 5 बजे दोपहर को सूचना दी गई थी। इसके बाद हम सभी मौके पर पहुंचे और एक घंटे के बाद ही उसका सकुशल रेस्क्यू कर लिया और सुरक्षित नदी में छोड़ दिया गया है। जहाँ आज शनिवार के दिन सुबह 10 बजे नदी मे छोड़ दिया है। यह बरसाती नालों के माध्यम से मगरमच्छ नदी के रास्ते होते हुए गांव में पहुंच गया था और वह खाने और अन्य चीजों की लालच में खेतों में घुसा हुआ था।
बॉक्स
लगातार खेत एवं तालाब में मिल रहा मगरमच्छ
जिले की जीवनदायनी कहीं जाने वाली सोन नदी के जोगदहा घाट में पल रहे मगर एवं घड़ियाल की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। स्थिति यह है कि इनकी संख्या इस कदर बढ़ रही है कि यह अब नदी के साथ साथ समीपी ग्रामों में स्थित तालाबों पर भी अपना डेरा जमाना शुरु कर दिए। दो दिन पूर्व करगिल के तालाब में मगरमच्छ का बच्चा मिला था और अब डढ़िया में विशालकाय मगरमच्छ पाया गया है। सोन नदी के संरक्षण में विभाग की भूमिका पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन जिम्मेवारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि वर्तमान में सोन नदी के कई घाटों के समीप मगरमच्छ एवं घड़ियाल पाए जा चुके हैं।