भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
राजाराम राही ब्यूरो
जिला बांदा अतर्रा। के
नगर पालिका अध्यक्ष। संगीता निराला जी के नरत्य में
राजस्थान उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर।मे बस स्टैंड पर सायं पांच बजे जश्न मनाया ।भाजपा कार्यकर्ता बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष ज्ञ्यान प्रताप।शिव। गोपाल। मधुकर पान्डे। राजा राम राही अनु मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है विपक्ष ने झूठे वादों और प्रलोभनों के सहारे सत्ता में आने की कोशिश की लेकिन जनता ने उसे करारा जवाब दिया है । यह जीत न केवल भाजपा की नीतियों की जीत है बल्कि आमजन का विश्वास भी दर्शाती है ।
इस अवसर पर पुर्व मण्डल अध्यक्ष वेद निराला।दिन दयाल।दिर्वूदी। शशि कांत तिवारी महिला मोर्चा अतर्रा मन्जू चौरहा।सरिता जी नगर के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।।