जिला कार्यकारिणी विस्तार कर 12 पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी देकर नियुक्ति पत्र सौंपा

जिला कार्यकारिणी विस्तार कर 12 पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी देकर नियुक्ति पत्र सौंपा
छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा का रेस्ट हाउस अंबिकापुर में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न 

प्रदेश संगठन सचिव कृष्ण सिंह बाबा के नेतृत्व में कार्यकारिणी विस्तार 

अंबिकापुर। छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा का रेस्ट हाउस अंबिकापुर में महत्वपूर्ण बैठक की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन सचिव कृष्ण सिंह बाबा रहे वहीं विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष डॉ अजय चक्रधारी, कोरिया एमसी जिला संरक्षक सुरेश बीमोचा, पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, बलरामपुर जिला अध्यक्ष अनिल सोनी, एमसीबी जिला अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी, सूरजपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप साहू की अध्यक्षता में जिला कार्यकारणी बैठक किया गया। मंचाशीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में संगठन विस्तार, पत्रकारों की ताकत, पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार हित की योजनाएं सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। इस दौरान संभाग व प्रदेश संगठन के नेतृत्व में बलरामपुर जिला अध्यक्ष अनिल सोनी को जिम्मेदारी सौंप कर नियुक्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दी। 
 जिला कार्यकारिणी बैठक में संगठन से प्रफुल्ल यादव, इमरान अंसारी, मंतोष विश्वाश, ओमनारायण, प्रमाण राजवाड़े, महफूज हैदर, एबरार खान, सितेश सिरदार, सुरज जायसवाल सहित सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के पत्रकार साथी मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए छ.ग. प्रदेश संगठन सचिव कृष्ण सिंह बाबा ने संगठन की कार्यशाली को देख तारीफ करते हुए कहा पत्रकारों की एकजुटता ही ताकत का मिशाल होता है। पत्रकारों के हित में कार्य करने को सदैव तत्पर हूं, संघ की कार्य निष्ठा से करें, संघ में किसी के ऊपर मुसीबत आने पर डरने की आवश्यकता नहीं, संघ उसके सदैव साथ है। 

संभागीय अध्यक्ष डॉ अजय चक्रधारी ने कहा संभाग में पत्रकारों को एक सूत्र में जोड़कर कार्य करना ही मेरा दृढ़ संकल्प है। संगठन में ऐसे ऊर्जा नेतृत्व क्षमता वाले जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में संगठन की सकुशल कार्य से प्रदेश में सरगुजा संभाग का एक अलग पहचान होगा।

पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने कहा प्रदेश संगठन के आदेश में सरगुजा जिले में संघ को स्थापित करने में सभी साथियों का महत्वपूर्ण योगदान है। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं। कोरिया एमसीबी जिले के संरक्षक सुरेश बीमोचा ने कहा हमारा संगठन सबसे ताकतवर है प्रदेश के सभी जिलों में दमदारी से कम कर रही है इसमें जुड़ना आप हम सब के लिए गर्व की बात है।

एमसीबी जिला अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी ने कहा संगठन में जुड़ कर रहें, सदैव नया सीखने को मिलेगा, पत्रकारों की कलम ही उसकी ताकत की पहचान कराता है। सूरजपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा संगठन में ऐसे कई जांबाज पत्रकार साथी है जिनके नेतृत्व में संगठन का अलग ही नाम होगा।

छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा जिले के सभी ब्लॉकों में हमारी टीम गठित होगा जिन सब के नेतृत्व में संगठन का कार्य बेहतर रूप से किया जाएगा। संगठन में सभी साथियों के दुख सुख में सदैव खड़ा रहूंगा।


जिला कार्यकारिणी में इनकी हुई नियुक्ति -
छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा में जिला महासचिव आमोद तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार प्रजापति, महेंद्रपाल सिंह, जिला सचिव काजल यादव, सहसचिव विकास अग्रवाल, सलाहकार प्रिंस सोनी, संरक्षक समीम खान, राजेश प्रजापति, मीडिया प्रभारी विजेंदर प्रजापति, सह मीडिया प्रभारी कंचन देवांगन व लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र झारिया को नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095