छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय...भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने कसा तंज.
कभी लगती थी लंबी लाइन जिनके राजनीतिक दरबार में आज वह चिट्ठी लिख कर लाइन लग रहे प्रतिद्वंदियों के दरबार में....
राजनीति क्या क्या दिन समय नही दिखलाती, सब यही देखना है ईश्वर हिसाब किताब जवाब यही देगा बाकी तो खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाएंगे।
,,,लौट के रणछोड़ घर वापस आये,
,,जिसका लिए उसका दिए नहीं तुम्हारा लेकर भग जाएंगे क्या,,,,
ये कहावत राजनीति की दुकान में सटीक बैठ रही है
पृथक छत्तीसगढ़ राज्य जिसके प्रथम मुख्यमंत्री कलेक्टरी त्याग कर राजनीति की पाठशाला में छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री का ताज पहना वह छत्तीसगढ़ जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र खनिज मिनरल्स का भंडार धान का कटोरा, पृथक छत्तीसगढ़ की शुरुआत की राजनीति कांग्रेस के दबदबा मध्य प्रदेश के सेंट्रल के कद्दावर नेता श्रीमान दिग्विजय सिंह के साथ घटित घटना विद्या भैया के निवास स्थान पर शुरुआत हुई पृथक छत्तीसगढ़ के राजनीति के कूटनीतिक बोहनी के साथ , तत्कालीन जोगी जी कांग्रेस सरकार चितंबरा ग्रुप, जग्गी हत्याकांड, केबल वार राज ब्रदर्स, घड़ी चौक भाजपाइयों पर ताबड़तोड़ लाठीचार्ज, रायपुर भाजपा कार्यालय आगजनी घटनाक्रम, उसके उपरांत कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता स्वर्गीय विद्या भैया स्वर्गीय नंदकुमार पटेल जी एवं अनेक स्वर्गवासी कांग्रेस नेता के साथ-साथ सुरक्षा बलों की शहादत जिस घटना का आज तक कोई खुलासा ना हो पाया ना कोई सजा ना कोई मुजरिम ना कोई दोषी,,,
राजनीति का पासा पलटा जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ एक नहीं तीन बार छत्तीसगढ़ में बनाई। कहीं ना कहीं चुक हुई फिर कांग्रेस कका की सरकार छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ के नाम से सुशोभित कर दिया।
पृथक छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस और कका कांग्रेस की सरकारों में छत्तीसगढ़ को अंधाधुन लूट खसोट कर भय और भ्रष्टाचार की राजनीति की यूनिवर्सिटी बना दिया।
योगी जी ने छत्तीसगढ़ में केवल लुभावने भाषण जहां जाए वहां मैं तालाब में नहावत रहवो, मैं हर इमली तोडत रहवो, एखर बाडि मा मैं हर ककड़ी चुरावत रहवो, गन्ना खावत खावत मै बडा होए हो दाई दादा दीदी मन यह भावनात्मक राजनीति कर गए कांग्रेस की कका की सरकार नरवा गरवा घुरव औ बारी गोबर बेचय्या युवा गेंड़ी भौरा दिखा दिखा के हाथ में पकड़ा दिया मोबाइल का सट्टा वह भी भोलेनाथ के नाम पर महादेव, रेत बिकवा दी किलो के भाव में
खदान का कोयला ट्रैक्टर ट्रकों में भरकर दान कर दिया। छत्तीसगढ़ के मध्य गरीब लोक सेवा पीएसी के परीक्षार्थी जो पास है वह फेल और जो फेल है वह पास इस जादू को भी दिखला दिया। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता के लिए चाहे जोगी जी का कांग्रेस कार्यकाल चाहे दाऊजी का कांग्रेस कार्यकाल छत्तीसगढ़ अमेरिका और इंग्लैंड से भी आगे बढ़ गया यह उपलब्धि रही छत्तीसगढ़ की जनता यहां के आमजन व्यापारी भली भाती जानते हैं। काका कांग्रेस अपने ही नेताओं को ढाई ढाई साल तक कैडबरी और लॉलीपॉप चॉकलेट खिला-खिला कर 5 साल शसम्मान श्रीफल और नारियल भेट किया।
स्वर्गीय अजीत प्रमोद जोगी जी और पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस भूपेश बघेल जी की राजनीतिक लड़ाई चाहे वह योगी जी से या फिर वर्तमान राजनीति जो दिखती है, टी एस सिंह देव जी से जोगी जी कांग्रेस से अलग होकर स्वयं की फैक्ट्री दल जेसीसी के नाम से राजनीतिक उद्योग रन करने लगे कुछ तो साथ रह गए बहुत कोई साथ छोड़ गए। राजनीति के मान अपमान आरोप प्रत्यारोप अपना वजूद बनाए रखना वर्चस्व की राजनैतिक लड़ाई झगड़ा छिटा कशी छत्तीसगढ़ की राजनीति में काफी उथल-पुथल भी हुआ विधायक खरीद फरोक्त फोन टैपिंग, आंदोलन प्रदर्शन कभी इधर कभी उधर राजनीतिक दलों का दामन पकड़ना बसपा भाजपा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तो आप पार्टी का रेडियम चिपकाते और उखाड़ते रहे।
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको राजनीति में ठगा नहीं,,
अब जब कोई बचा नहीं तो वापस डूबती नाव का सहारा ढूंढ रहे ,, छत्तीसगढ़ राज्य मे फिर हल्दीराम मिक्सचर कांग्रेस बनने जा रही।
जिस प्रकार केंद्र में मोदी विरोधी कांग्रेस और विरोधी दल अपना कुनबा बनाने जुगत जुगाड़ में लगे नूरा कुश्ती कर रहे,
अन्य राज्य क्षेत्रीय दलों के साथ जुगलबंदी कर रहे , छत्तीसगढ़ राज्य मे भी भाजपा के राजनैतीक विरोधी धीरे-धीरे एक हो रहे नकली राजनीति के भरोसे जनता सब समझता है कौन जनता का हिताची है और कौन स्वहित के लिए राजनीति करता है
हमने बनाया है हम ही सवारेंगे, स्वर्गीय अटल जी प्रधानमंत्री कार्यकाल में छत्तीसगढ़ राज्य एक पौधे के रूप में छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को भेंट किया भारतीय जनता पार्टी की सरकार माननीय मोदी जी के नेतृत्व में सब का साथ, सबका विकास सबका प्रयास, सब पर विश्वास
अंत्योदय के सिद्धांत पर विष्णु देव सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चहुंमुखी विकास की मूल धारा से जोड़ते हुए चाहे प्रदेश को देश के अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ने की बात हो चाहे लघु कुटीर बड़े उद्योग की बात हो चाहे शिक्षा और स्वास्थ्य की बात हो नक्सली हिंसा को खत्म करने की बात हो चाहे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के भय भ्रष्टाचार अराजकता अपराधगढ़ जो दोषी हैं उनको सजा हो इन सभी क्षेत्रों में भाजपा दृढ़ संकल्प के साथ जो वादा किया उसको पूरा करके निभाएंगे भारतीय जनता पार्टी का सेवा ही सुशासन सुशासन ही सेवा की भावना के साथ।
मनीष अग्रवाल भाजपा बिलासपुर 🪷🙏