खबर बिलासपुर से है संकुल प्राचार्य की घर में खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान है लास्ट दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है पुलिस आसपास में सीसीटीवी फुटेज निकालने में लगी हुई है सरकंडा पुलिस के अनुसार वीरगाहिनी निवासी मनोज चंद्राकर उम्र 40 साल पत्नी बच्चों के साथ चिल्लाती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करते थे किराए के मकान में वह ग्राम डोंगरी शासकीय स्कूल में संकुल प्राचार्य के पद पर पदस्थ थे दो दिन पहले ही उनकी पत्नी बच्चों के साथ मामा ससुर के घर चली गई थी 2 दिन फिर से उनकी पत्नी पति श्री चंद्राकर को फोन लगा रही थी लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे थे गुरुवार के सुबह उन्होंने फिर से पति को फोन लगाया तो फोन नहीं उठा इस पर वह अपने बच्चों भाई के साथ लेकर शाम को 5:00 बजे घर पहुंची घर का दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखें तो उनके पति चंद्राकर की खून से लासपथ लाश पड़ी हुई थी लाश मिलने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया देखते ही देखते लोगों की एकत्रित हो गई श्रीमती चंद्राकर के भाई ने मौका चौकी को सूचना दी हत्या की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी सीसी सरकंडा थाना प्रभारी व मौका चौकी प्रभारी फोरेंसिक विभाग मौके पर पहुंच गया मृतक के गले व चेहरे पर धारदार हमले से के निशान मिले हैं लास्ट से दुर्गंध आ रही थी इससे लास्ट दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है
सरकंडा सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि संकुल प्राचार्य की घर में लाश मिली है शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं इसकी पत्नी बच्चों के साथ रिश्तेदारी में चली गई थी लास्ट 2 दिन पुरानी लग रही है दुर्गंध आ रही है मामले की जांच की जा रही है