सूरतगंज में गाजे-बाजे के साथ निकाली गईं खंडित मूर्तियों की यात्रा
शिवभक्तों में दिखा गजब का उत्साह, अयोध्या में मां सरयू में करेंगे विसर्जित
सूरतगंज बाराबंकी : ग्राम पंचायत के पुरानी गुड़ मण्डी के पास स्थित महादेव मंदिर की खंडित मूर्तियों के मामले को लेकर शिवभक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। विगत कई वर्षों से मंदिर की मूर्तियां खंडित अवस्था में पड़ी हुई थीं, जिन्हें लेकर स्थानीय शिवभक्तों ने यह संकल्प लिया कि इन्हें फिर से सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस कार्य को लेकर शिवभक्त श्याम गुप्ता, सोनू गुप्ता, मनोज सोनी, डॉक्टर विपिन निगम, राहुल पोरवाल, मनोज कौशल, और गोलू गुप्ता ने एक साथ आकर भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में सरयू नदी में विसर्जन की योजना बनाई।
गुरुवार की सुबह शिवभक्तों का एक बड़ा जत्था गाजे-बाजे के साथ अयोध्या की ओर रवाना हुआ। इस दौरान रथ को फूलमालाओं से सजाया गया था, जिसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग इस धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थे। इस अवसर पर बृजेश गुप्ता, अभिषेक कुमारबारी, अमन, बनवारी लाल, दिलीप निगम, बच्चन सोनी, ऋषभ निगम, वेद प्रकाश, चन्दन हयारण, पी. डी. शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, बुलबुल, विजय यादव समेत कई लोग मौजूद रहे और इस धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।