दैनिक. इंडिया न्यूज दर्पण
(क्राइम रिपोर्टर सतीश यादव)
बिलासपुर. 29/12/2024 दिन रविवार को शिव शक्ति मन्दिर इमली भाठा बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर में ढरहोर यादव समाज का समाजिक बैठक भगवान कृष्ण की पूजा - अर्चना कर रखा गया , जिसमें समाज के सभी क्षेत्र के वरिष्ठ व युवा शामिल हुए ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित कर एक सूत्र में बंधना व भविष्य में समाज से कोई व्यक्ति राजनीति में जाते है या किसी भी संगठन से चुनाव में टिकट मिलता हैं तो उन्हें समाज के द्वारा पूर्ण सहयोग देने का सकंल्प लेते हुए, उसे तन मन धन से सहयोग करने का निर्णय लिया गया।इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए समाज के कुछ वरिष्ठ व युवा वर्ग को कुछ जिम्मेदारी भी दी गई हैं जिसमें बिलासपुर सरकंडा से संगठन के विस्तार के लिए अध्यक्ष रूप से जिम्मेदारी श्री देवी प्रसाद यादव, श्री लक्ष्मीनारायण यादव,को तथा पदाधिकारी के रूप मे श्री भरत यादव, श्री सुमंत यादव, सुरेश यादव ,गोपाल यादव,रमेश यादव बंटी यादव,को चुना गया । आगमी बैठक पुराना पम्प हाउस बंधवापारा सामुदायिक भवन में रखने का निर्णय लिया गया जिसमें समाज अधिक से अधिक लोगों का एकत्र कर शहर व ग्रामीण में बैठक कर समाज के एकत्र कर जिम्मेदारी देकर पदाधिकारी का चयन किया जाएगा।आज इस बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ जनों में श्री लक्ष्मण यादव,नत्थू लाल यादव, भरत लाल यादव, डॉ. आई पी यादव, लक्ष्मीनारायण यादव,देवी यादव,दिनेश यादव,उमेश यादव,भरत यादव,सुमन्त यादव,सन्तोष यादव, केदारनाथ यादव,माणिक लाल यादव,युवा वर्ग में सुरेश यादव ,गोपाल यादव, दीपक यादव ,विक्की यादव,सन्दीप यादव,प्रदीप यादव,रमेश यादव,नीलेश यादव,आशीष यादव,मुकेश यादव,राजू यादव, मनीष यादव ,सूरज यादव,रुपेश यादव,आदि यादव समाज उपस्थित थे।