विधानसभा बेलतरा के ग्राम नगोई में तहसीलदार का लिंक कोर्ट का शुभारंभ
बिलासपुर तहसील से सतीश यादव की रिपोर्ट
बिलासपुर । बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर 12 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय जी के तखतपुर आगमन के दौरान तहसील बेलतरा के ग्राम नगोई में लिंक कोर्ट की घोषणा की गई थी जिसे मात्र 13 दिनों के भीतर कलेक्टर बिलासपुर द्वारा लिंक कोर्ट स्थापित कराया गया माननीय विधायक श्री सुशांत शुक्ला द्वारा शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया।
लिंक कोर्ट की उपयोगिता इसलिए भी हैं कि नगोई राजस्व निरीक्षक मंडल बिलासपुर नगर निगम की सीमा से लगा हुआ है जिसमें ग्राम सेलर में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है वही ग्राम बैमा में केंद्रीय जेल प्रस्तावित है । ग्राम पौंसरा में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के लिए भूमि आरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है इन सभी विकास कार्यों के ध्यान में रखते हुए इस लिंक कोर्ट की स्थापना महत्वपूर्ण हो जाती है जिससे विकास के साथ किसानों की भूमि व अन्य राज्यों से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा।