विश्व हिंदू परिषद द्वारा बाल संस्कर केंद्र का शुभारंभ ।
विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी की बहनों के द्वारा साप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ गुरुघासीदास प्रखंड के देवनगर स्थित दुर्गाचौरा में किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राजीव शर्मा के द्वारा सभी बच्चों को हिंदू देवी देवताओं से अवगत कराते हुए तीन बार ओम का उच्चारण एवं विजय महामंत्र का जाप कराया गया। दुर्गावाहिनी प्रांत सहसंयोजिका प्रीति दुबे के द्वारा गायत्री मंत्र सिखाया गया एवम हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराया गया।

इसके बाद प्रांत सेवा टोली के सदस्य मनीष मोटवानी एवम प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र चौबे के द्वारा सभी बच्चों को फल और चॉकलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में लगभग 80 बच्चे उपस्थित रहे। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा धर्म जागरूकता की कोशिश लगातार की जा रही है ताकि छोटे बच्चे अपने धर्म रीति रिवाज परंपराओं से अवगत हो सके और आज की युवा पीढ़ी आने वाले कल में अपनी संस्कृति को जान सके इसलिए विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनो द्वारा साप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया है।

जिसमें दुर्गा वाहिनी की सदस्य हर क्षेत्र में जाकर बच्चों को सनातन संस्कृति से अवगत कराने का काम करेंगी।