SUNAMI NEWS / नए साल की शुरुआत में नेतानार पर्यटन स्थल बना आकर्षण का केंद्र

जगदलपुर : नए साल की शुरुआत में नेतानार पर्यटन स्थल बना आकर्षण का केंद्र
जगदलपुर, 30 दिसंबर 2024 नए साल की शुरुआत के साथ ही जगदलपुर विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में स्थित नेतानार पर्यटन स्थल पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध यह स्थान हर उम्र के पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है।      धुरवा जनजाति के शहीद वीर गुंडाधुर की जन्मस्थली नेतानार, जो अपनी हरी-भरी वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, इन दिनों सर्दी के मौसम में और भी अधिक मनमोहक हो गया है। सर्द हवाओं और सुबह की धुंध के बीच पर्यटक यहां की सुंदरता का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। नेतानार के आसपास के गांवों की जनजातीय संस्कृति और लोक कला भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। खास आकर्षण उयधीर नाले में बम्बू राफ्टिंग     नेतानार गांव के मध्य में बहती उयधीर नाला पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण हैं। यहां बम्बू राफ्टिंग का मजा लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। जिससे स्थानीय पर्यटन समिति के युवाओं को अच्छा रोजगार भी मिल रहा है। इस पर्यटन समिति के सदस्य ग्रामीण युवा फूलसिंह बताते हैं कि शासन ने उन्हें सामुदायिक वन संसाधन पत्र प्रदान किया है, जिससे पर्यटन समिति में गांव के 45 युवा जुड़े हैं। अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो रहा है। वर्तमान में पर्यटकों को स्थानीय खान-पान की सुविधा देकर उन्हें बस्तर की पारंपरिक व्यंजनों से परिचित करवा रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय मार्गदर्शक भी उपलब्ध हैं जो पर्यटकों को क्षेत्र की जानकारी देते हैं। आगामी दिनों में एडवेंचर के शौकीनों के लिए यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग की सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। सुविधाओं में सुधार पर ध्यान      पर्यटन समिति के सदस्य सोनू नाग ने बताया कि वन और पर्यटन विभाग इस साल नेतानार में पर्यटकों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं विकसित करने पर ध्यान दे रही है। पर्यटन समिति के जरिए पर्यटकों के लिए शौचालय, बम्बू राफ्टिंग स्थल तक सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाए जाने पहल किया जा रहा है। स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखने की अपील      नेतानार के ग्रामीण युवाओं की पर्यटन समिति ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नेतानार में स्वच्छता और साफ-सफाई बनाए रखें और प्रकृति के इस अनमोल उपहार को संरक्षित करने में सहयोग करें। जिससे यहां पर देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। नेतानार का यह पर्यटन स्थल न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अगर आप भी नए साल की शुरुआत में प्रकृति के बीच समय बिताने की योजना बना रहे हैं, तो नेतानार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। क्रमांक/1149/कमल

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095