पुणे: ट्रांसजेंडर समाज हमारे समाज का एक अभिन्न हिस्सा है, लेकिन उन्हें हमेशा एक अलग नजर से देखा जाता है. पुणे के पिंपरी चिंचवड इलाके में पहला ट्रांसजेंडर सामुदायिक विवाह समारोह हुआ. शहर के काळेवाडी इलाके में स्थित बालाजी मंगल कार्यालय में इस विवाह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर 5 ट्रांसजेंडर जोड़े शादी के बंधन में बंधे. आइए लोकल18 के माध्यम से इस बारे में जानें

.
बता दें कि पिंपरी चिंचवड शहर के काळेवाडी इलाके में स्थित बालाजी मंगल कार्यालय में खास विवाह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर 5 ट्रांसजेंडर जोड़े शादी के बंधन में बंधे. हमेशा समाज से उपेक्षित रहने वाले इस वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए यह विवाह समारोह आयोजित किया गया. ट्रांसजेंडर को भी अपने जीवनसाथी के साथ सुखी जीवन बिताने का अधिकार है. ट्रांसजेंडर विवाह को कानूनी मान्यता मिलने के बाद सभी औपचारिकताओं को पूरा कर यह विवाह समारोह संपन्न हुआ.
कैसा था विवाह समारोह?
बता दें कि इस खास विवाह समारोह में हल्दी, बारात, बाराती, गृहस्थी का सामान, कन्यादान, सप्तपदी सब कुछ देखने को मिला. शहर के नागरिकों ने बड़ी संख्या में इस विवाह समारोह में हिस्सा लिया. पहली बार आयोजित इस समारोह की हर तरफ से सराहना हो रही है. “शादी करके एक महिला की तरह गृहस्थी बसाने की इच्छा थी. इसके लिए दोनों परिवारों की अनुमति है. यह एक खुशी का पल है और मैं प्रेम के धागे में बंध गई हूं,” ऐसी भावनाएं नववधू ने व्यक्त कीं.
महाराष्ट्र का पहला ऐसा समारोह
इस बीच, समाज को उन्हें स्वीकार करना चाहिए. समाज की मान्यता के रूप में उन्हें देखा जाना चाहिए. इसके लिए कुछ करने की कोशिश की गई है. पहले एक ही विवाह करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसमें कई लोग जुड़ गए. इसलिए इसे सामुदायिक विवाह का रूप मिला. लोगों ने बड़ी संख्या में इसमें भाग लिया. यह महाराष्ट्र का पहला समारोह है जहां ट्रांसजेंडर का सामुदायिक विवाह हुआ.