ड्रोन की मदद से कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत माफियाओं पर शिकंजा, 20 ट्रैक्टर और 2 हाईवा जब्त
बिलासपुर – कोटा थाना पुलिस ने अवैध रेत खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 ट्रैक्टर और 2 हाईवा जब्त किए हैं। इस ऑपरेशन में पहली बार ड्रोन तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे रेत माफियाओं पर कड़ी नजर रखी गई।
ड्रोन से निगरानी कर पुलिस ने पकड़े अवैध रेत परिवहन में लगे वाहन
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर चेतना अभियान के तहत ग्राम सल्का में 8 से 12 मार्च 2025 तक सघन निगरानी की गई। इस दौरान बिना वैध दस्तावेजों के रेत परिवहन कर रहे 20 ट्रैक्टर और 2 हाईवा जब्त किए गए।
रेत माफियाओं में हड़कंप, 22 चालकों पर कानूनी कार्रवाई
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार धोतरे और उनकी टीम ने रणनीतिक तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया। जब्त किए गए वाहनों के 22 चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
कोटा पुलिस का संकल्प - अवैध खनन पर लगेगा पूरी तरह रोक
कोटा पुलिस ने साफ किया है कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस सख्ती से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
जनता से अपील - अवैध खनन की सूचना पुलिस को दें
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध रेत खनन या परिवहन हो रहा हो, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इससे अपराध पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।