Sunami News / Mukesh tiwari //
भगवान भाव के भूखे हैं: त्रिलोक चंद्र श्रीवास
बिलासपुर। लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि भगवान भाव के भूखे होते हैं। जब हमारे साथ अच्छा होता है, तो हम भगवान को भूल जाते हैं, और जब कुछ बुरा होता है, तो हमें लगता है कि भगवान हमारी ओर ध्यान नहीं दे रहे। लेकिन सच यह है कि भगवान प्रेम से वशीभूत हो जाते हैं।
श्रीवास ने यह बातें बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदीकला एवं नगरोड़ी के कलुआ धाम आश्रम में आयोजित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव पुराण कार्यक्रम में व्यक्त कीं। यह कार्यक्रम वीरेंद्र कौशिक एवं परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर हुआ।
श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, जो राष्ट्रीय समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रभारी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात मार्गदर्शन जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 भी हैं, ने अपने सहयोगियों सहित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि सारी सृष्टि भगवान की है, और हमारे साथ जो भी अच्छा या बुरा होता है, वह हमारे इस जन्म के कर्म, पूर्व जन्म के प्रारब्ध एवं पूर्वजों के कर्मों का परिणाम है।
प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर पंडित विजय तिवारी, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, संतोष यादव, लिंमतरी सरपंच, नगरोड़ी उप सरपंच केशव साहू, केशव पांडे, दिनेश कश्यप, उत्तम वर्मा (पूर्व सरपंच), राजा यादव, विनय यादव, बहोरन श्रीवास, चरण सिंह राज, पुन्नी राम साहू, ओमप्रकाश साहू, बिट्टू यादव, मुकेश श्रीवास सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
भव्य स्वागत
आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने श्री त्रिलोक श्रीवास एवं अन्य अतिथियों का साल, श्रीफल एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई।