धर्म जागृति मंच बिलासपुर द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन, हरदेव लाल मंदिर में आयोजन समिति की बैठक संपन्न

Sunami News / Mukesh tiwari //

धर्म जागृति मंच बिलासपुर द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन, हरदेव लाल मंदिर में आयोजन समिति की बैठक संपन्न



धर्म जागृति मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 12 अप्रैल 2025 को दोपहर 3 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर, बुधवारी बाजार से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मंच के संस्थापक स्व. प्रेम श्रीवास के मार्गदर्शन में लगातार 32 वर्षों से सफलतापूर्वक संपन्न होता आ रहा है। यह शोभायात्रा छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश सहित पूरे क्षेत्र में बजरंगबली के जन्मोत्सव पर होने वाला प्रथम आयोजन माना जाता है।

हर वर्ष की तरह इस बार भी शोभायात्रा में डीजे, धूमाल, पंथी, कर्मा, सुवा नृत्य, डंडा नृत्य, कीर्तन दल, भजन मंडली, बैंड पार्टी, ताशा पार्टी के साथ-साथ दर्जनों आकर्षक झांकियां और हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।

आयोजन की तैयारियों को लेकर तीसरी बैठक शहर के हृदय स्थल गोल बाजार स्थित हरदेव लाल भगवती मंदिर में संपन्न हुई, जिसमें आयोजन को अभूतपूर्व रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से राजेश पांडे, त्रिलोक चंद्र श्रीवास, महेश दुबे टाटा, मंच अध्यक्ष मनोज श्रीवास, चीनी बूटी गंगोत्री नवल शर्मा, भाजपा नेता प्रणव शर्मा, अनु पांडे, दिव्या चतुर्वेदी, भावया शुक्ला, गुरुदेव अवस्थी, राजा अवस्थी, नरेंद्र उसराठे, प्रसाद पांडे, अधिवक्ता सुरेश चंद्र गौतम, देवाशीष धारा, पवन पांडे, टिंकू दुबे, मनीष भट्ट, नवीन दुबे, प्रियंका श्रॉफ, श्रवण श्रीवास्तव, राहुल साहू, नरेंद्र श्रीवास, सपन रजक, बला, दीपक कश्यप, मुरली बाजपेई, सोनू श्रीवास, शुभम श्रीवास, प्रदीप श्रीवास, चंद्रमणि श्रीवास, दिनेश कश्यप, मोनू रजक, मनोज शुक्ला अधिवक्ता, जैकी वैष्णव, प्रतीक तिवारी, चरण सिंह राज, राहुल गोरख, संजय गोयल, बाबा ध्रुव कौशल, जितेंद्र शर्मा, जीतू अमर दास बंजारे, कमल कौशिक, पृथ्वी श्रीवास, बबल मूलवानी, बंटी बत्रा, पवन पांडे, सलभ चतुर्वेदी, गोपी थारवानी, अमित दुबे, राम परिहार, लक्ष्मी श्रीवास, नवीन श्रीवास, आशीष श्रीवास, अरविंद शर्मा, गुप्ता, पार्थ कुमार, भानु शर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक त्रिलोक चंद्र श्रीवास द्वारा दी गई।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095