🌧️ महज 1 घंटे की बारिश ने बिलासपुर की सड़कों को बनाया तालाब
✍🏻 मुकेश तिवारी | सुनामी न्यूज
बिलासपुर। गुरुवार दोपहर की करीब एक घंटे की तेज बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पूरी पोल खोल दी। शहर के प्रमुख मार्गों पर पानी भर गया। तस्वीरों में साफ नजर आया कि सड़क किनारे खड़े बाइक, स्कूटी और ई-रिक्शा आधे से ज्यादा पानी में डूब गए।
बारिश थमने के बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुईं। वाहन चालकों को अपने वाहन निकालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पैदल राहगीरों का हाल और भी खराब रहा। कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी दिक्कत हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल बारिश के दौरान यही स्थिति होती है, लेकिन नगर निगम जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने पर कोई ध्यान नहीं देता। नागरिकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि थोड़ी सी बारिश में भी बिलासपुर की सड़कें तालाब न बनें।