आध्यात्म से होगा श्रेष्ठ समाज का निर्माण, बिलासपुर में विराट संत महासम्मेलन 13 जुलाई को
मुकेश तिवारी की रिपोर्ट | बिलासपुर।
परिवर्तन सृष्टि का नियम है और यही परिवर्तन समाज को दिशा भी देता है। इसी उद्देश्य से ब्रह्माकुमारी के धार्मिक प्रभाग द्वारा “आध्यात्म के द्वारा श्रेष्ठ समाज की स्थापना” विषय पर विराट संत महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 13 जुलाई रविवार को शाम 4 बजे बिलासपुर के सिंधू भवन तोरवा में आयोजित होगा।
इस महासम्मेलन में देशभर से अनेक संत, साधु और धार्मिकजन शामिल होंगे।
बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में ब्रह्माकुमारी राखी दीदी, ब्रह्म कुमार नारायण भाई, आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर, ब्रह्माकुमारी भारती दीदी कटनी, विनीता भावनानी और आचार्य पुष्पेंद्र ने बताया कि –
> “संत समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत होते हैं। उनका प्रेम, करुणा, दया और ज्ञान का मार्गदर्शन समाज को सुखद और सकारात्मक बनाता है।”
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता
राजयोगी ब्रह्माकुमार रामनाथ भाई, मुख्यालय संयोजक, माउंट आबू होंगे।
अन्य वक्ताओं में आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर जी (अध्यक्ष, दिव्य शक्ति अखाड़ा, सहारनपुर),
साध्वी प्रज्ञा भारती जी (जबलपुर, मप्र),
ब्रह्माकुमार नारायण भाई (धार्मिक प्रभाग, इंदौर मप्र जोनल कोऑर्डिनेटर),
स्वामी परमात्मानंद गिरि (पेंड्रा रोड गौरेला),
त्यागी प्रेमदास जी महाराज (ब्रह्मा बाबा मंदिर),
ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी (कटनी),
ब्रह्माकुमार गोविंद भाई (मीडिया प्रभाग, माउंट आबू) उपस्थित रहेंगे।
श्रीमद् भागवत गीता की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी भारती बहन होंगी, जो उपस्थितजनों को मानसिक शांति व एकाग्रता का अनुभव कराएंगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बिलासपुर महापौर पूजा विधानी और पूर्व विधायक रजनीश सिंह होंगे। आयोजन से पहले मुंबई से आए कलाकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का संयोजन ब्रह्माकुमारी राखी बहन (रामाग्रीन सिटी सेवा केंद्र संचालिका) द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर शहर के कई पंडित, पुजारी, कथाकार भी शामिल होंगे, जिनका विशेष सम्मान समारोह भी रखा गया है।
आयोजकों का कहना है कि –
> “मानव मन को सकारात्मक बनाने का सबसे सशक्त माध्यम अध्यात्म है, जिससे समाज में शांति, प्रेम और श्रेष्ठता का संचार होता है।”
---
✍️ (Sunami News Portal के लिए मुकेश तिवारी की रिपोर्ट)