धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना - जिले में 5 लाख से अधिक जरूरतमंदों को आधे से भी कम कीमत पर मिली दवाईयां

धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना - जिले में 5 लाख से अधिक जरूरतमंदों को आधे से भी कम कीमत पर मिली दवाईयां


मरीजों को 10 करोड़ रूपये से अधिक की हुई बचत


*लोगों को मिल रही राहत, सभी ने कहा महंगी होती स्वास्थ्य सेवा के बीच यह योजना गरीबों के लिए वरदान*
बिलासपुर 20 अक्टूबर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जरूरतमंद लोगों को उच्चगुणवत्ता की जेनेरिक दवाईयां रियायती दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 अक्टूबर 2021 को धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरूआत की थी। आज इस योजना को एक वर्ष पूरे हो चुके है। महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं के बीच यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। बिलासपुर जिले में 10 स्थानों पर धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है। बिलासपुर शहर में 4 जगहों पर नूतन चौक, मंगला चौक, सिम्स अस्पताल परिसर, जिला अस्पताल परिसर में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित है। इसी प्रकार 2 नगर पालिका तखतपुर, रतनपुर और 4 नगर पंचायत बिल्हा, कोटा, बोदरी और मल्हार में मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है। इन मेडिकल स्टोर से अब तक 5 लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो चुके है। जरूरतमंद हितग्राहियों को 15 करोड़ 89 लाख एमआरपी मूल्य की दवाईयां 65 प्रतिशत छूट के उपरांत केवल 5 करोड़ 63 लाख रूपये में उपलब्ध कराई गई। जिससे उपभोक्ताओं को 10 करोड़ रूपये से अधिक की राशि बचत हुई है। 

*मंहगी होती स्वास्थ्य सेवा के दौर में यह योजना गरीबों के लिए वरदान -*
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती जेनेरिक दवाईयां लेने लोगों की भीड़ लगी रहती है। श्री दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि वे विगत चार माह से धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से दवाई ले रहे है। उन्हें यहां 65 प्रतिशत की छूट मिल रही है। उन्होंने आगे बताया कि दवाई की गुणवत्ता बहुत अच्छी है।  इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महंगी होती स्वास्थ्य सेवा के दौर में यह योजना हम जैसे गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है।  

*गरीबों को मिल रही है योजना से राहत -*
इसी प्रकार नूतन चौक स्थित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाई लेने आए रिटायर्ड कर्मचारी श्री श्रवण कुमार शर्मा ने कहा कि यह योजना बहुत महत्वपूर्ण है। इस योजना से गरीब लोगों को बहुत राहत मिली है। सरकंडा निवासी श्री केशव राव ने बताया कि वे हार्ट के मरीज है, अब उन्हें यहां रियायती दर पर दवा मिल रही है। यह योजना शुरू करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश  बघेल को धन्यवाद दिया।  

*रियायती दर पर दवा मिलने से हो रहा है आर्थिक लाभ -*
सरकंडा निवासी श्री दीपक कुमार ने बताया कि वे उन्हें एक हजार रुपए की दवा 500 रूपए में मिली है। अब वे इस मेडिकल स्टोर से ही दवाईयां खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के मध्य में यह दुकान शुरू करने से लोगों केा काफी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि रियायती दर पर दवा मिलने से हमारे पैसों की बचत हो रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ गरीब व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है।
--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095