सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सुबह की पांच फटाफट खबरें
✍️(1)
*नवरात्रि पर्व पर मऊगंज भाजपा विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल ने कन्याओं को भोज करा कर लिया आशीर्वाद*
* *मऊगंज दुर्गा अष्टमी के दिन मऊगंज के क्षेत्रीय विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल ने अपने निजी निवास में कन्याओं को भोज कराते हुए उनसे आशीर्वाद लिया*
*इस दौरान विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल ने परिवार के साथ नवरात्र पर्व 9 दिनों तक शास्त्रोक्त विधि से मां दुर्गा की पूजा उपासना कन्या पूजन करते हुए अपने हाथों से कन्याओं को भोजन परोसा और उनका आशीर्वाद लिया*
✍️(2)
*मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने अपने पुलिस बल के साथ नवरात्रि व दशहरा पर्व पर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु*
*मऊगंज कस्बे के मुख्य मार्गों पर पैदल गस्त कर जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की वहीं इस दौरान पुलिस ने वाहनों की चेकिंग भी की है*
✍️(3)
*रीवा जिले में दो पहिया में बिना हेलमेट के चलने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी*
*आगामी 6 अक्टूबर से जिले में दोपहिया वाहनों की सख्ती से जांच होगी तथा बिना हेलमेट चलाने वालों को चालान करने के साथ पुलिस की अभिरक्षा में भेजा जाएगा*
*चालान न्यायालय के माध्यम से ही निराकृत होंगे उक्त आशय की जानकारी आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की विशेष बैठक में दिए गए*
✍️(4)
*मऊगंज नगर परिषद इंजीनियर साहब की मनमानी की वजह से कई लाखों की लकड़ी हुई गायब वही जब इंजीनियर साहब से इस बारे में चर्चा की जाती है तो इंजीनियर साहब एवं सीएमओ साहब गोलमोल का जवाब देते हुए नजर आए अब सवाल इस बात का है कि जब मऊगंज नगर परिषद के अंडर में कटी हुई सा गाउन और शीशम की लकड़ी गायब हुई कहां से और कौन ले जाने वाला बाहर का था या इंजीनियर साहब के मिलीभगत से मऊगंज नगर परिषद के लकड़ी हुई गायब*
✍️(5)
*जिले में प्रधानमंत्री सड़क की थोड़ी सी बरसात होने पर गांव की तरह कीचड़ प्रधानमंत्री सड़क में हो जाता है और गड्ढे पहले से ही प्रधानमंत्री सड़कों पर नजर आते हैं वही जब प्रधानमंत्री सड़क के एसडीओ एवं जिला के अधिकारियों से संपर्क किया गया और संपर्क करने के बाद कई जगहो की प्रधानमंत्री सड़कों की जानकारी दी गई*
*लेकिन प्रधानमंत्री सड़क की कार्यालय मऊगंज में नहीं लगती है बल्कि रीवा से अधिकारी केवल कागजी कोरम पूरा करते हैं जिससे प्रधानमंत्री सड़क में आम जनता को चलने में हो रही मुश्किल और सड़क की हालत बन गई खस्ता सड़क में गड्ढों और पानी से भरी सड़क दिख रही है वही मिली जानकारी के अनुसार* *
*प्रधानमंत्री सड़क के भोपाल के अधिकारी से संपर्क किया गया किसी गांव के व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन सीएम हेल्पलाइन शिकायत किया था तो वह बता रहा था कि 2 महीना के अंदर आपकी प्रधानमंत्री सड़क बन जाएगी लेकिन अब करीबन 3 माह से ऊपर हो रहा है*
*लेकिन प्रधानमंत्री सड़क की हालत ज्यों का त्यों उसी प्रकार गड्ढों में तब्दील थोड़ी सी बरसात होने पर लोगों को एवं राहगीरों को चलने में होती है मुश्किल*
Tags
#news