समर्थन टीम के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग को मिली बड़ी सफलता ...
बलौदाबजार । जिले के अंतर्गत आने वाले कसडोल ब्लॉक के वनाँचल क्षेत्र के बलदाकछार गाँव में समर्थन टीम के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग कि टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। ज्ञात हो की बलदाकछार गाँव में अनुसूचित जनजाति के कमार समाज के लोग रहते है कोरोना के महामारी में जहां अन्य गाँव व इलाके में वैक्सीन लगाने वालों कि संख्या काफ़ी थी परन्तु बलदाकछार गाँव में अब तक कमार जनजाति के लोगों को कोरोना का टिका नही लग पाया था जिन्हे आज समर्थन टीम के सहयोग व कड़ी मेहनत से टीकाकरण करने में स्वास्थ्य विभाग को सफलता मिली। आपको बता दें कि इस गाँव मे निवास करने वाले कमार जनजाति के लोगों में वैक्सीन के प्रति अनेकों भ्रान्तियाँ फैली थी जिसमें लोगों के टिका लगने के बाद अमूमन मर जाने कि भ्रान्ति अधिक भयावह थी परन्तु समर्थन टीम के जिला प्रमुख पंकज दास, अनिल बंजारे, देवेंद्र कर्ष एवं प्रमोद कुमार साहू के संयुक्त टीम वर्क से इस गाँव में लगातार लोगों की भ्रान्तियाँ दूर करने उन्हें प्रेरित करने देववाणी शीर्षक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हें उनके मूल देवता के वेश भूषा में उन्हें प्रेरित करने का प्रयास किया उन्हें बताया गया कि गाँव में जिस समय मौत हुई थी उसका कारण ही कुछ और था कोरोना का टिका हमें नव जीवन देने के उद्देश्य से बनाया गया है इस तरह उन्हें समझाने टीम ने पूरी योजना बनाई अनंत: उनके प्रयास में वे सफल हुए और स्वास्थ्य विभाग को समर्थन टीम के माध्यम से एक बड़ी सफलता हासिल हुई।*