सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की शाम की पांच फटाफट खबरे
✍️(1)
*रीवा में अब हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं पार्किंग में भी बाइक नहीं खड़ी होगी 6 तारीख से पुलिस की सख्ती*
*जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प एसपी नवनीत भसीन का आदेश*
*रीवा अब नए भवन में लगेगा एसपी कार्यालय का हुआ उद्घाटन सिविल लाइन थाने के पीछे है नया भवन नए भवन की पूजा में शामिल हुए एडीजी कलेक्टर एसपी एसएसपी सहित कई थाना प्रभारी*
✍️(2)
*मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मोर्या ने दशहरे पर शस्त्रों की पूजा विधि विधान से किया और इस अवसर पर उप निरीक्षक सहायक उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मी भी शस्त्र पूजा में रहे शामिल और वही थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने अपने शब्दों में विजयदशमी के उपलक्ष में मऊगंज के सभी नगर वासियों को सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई*
✍️(3)
*रीवा विजयदशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल शस्त्र पूजा के बाद सभी को दी गई विजयदशमी की बधाई जिले वासियों के सुख-समृद्धि की करी गई प्रार्थना*
✍️(4)
*सिलेंडर महंगा होइगा रसोईया कैसे चले महंगाई बढ़ती जाती है बेरोजगार बेरोजगारी के लिए दौड़ रहे हैं आम जनता को योजनाओं के नाम पर फाइल बनकर रहती है*
*औ पंचायतों का खूब होता विकास पर जब स्थल में जनता जाकर झांक रही तो सब दिखता है खुला खुला कहीं बनाया अधूरा काम कहीं हुआ पूरा वह भी घटिया काम महंगाई पर जनता बोली जहां लगा था 15 वहां लगे 45 दाम नहीं हुआ जनता का विकास*
✍️(5)
*औ अन्नदाता की कुछ कहो ना दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है महंगाई अन्नदाता का अनाज उस महंगाई के दौर पर नहीं मिला है अभी तक रेट जिससे अन्नदाता की कमर धीरे-धीरे टूट रही है और खेती से मुंह मोड़ रहे हैं*
*औ आवारा पशुओं के आतंक से अन्नदाता होता है बर्बाद औ कहां सुनाएं अपनी यह गथा जहां सुनाते वही दिखा है खुल्ला खुल्ला सब बना है विकास के ढिंढोरा फाइल बनती है सब ठंडे बस्ते में दिखती है*
Tags
#mpcg news