*मऊगंज रामलीला मैदान मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल एवं एसडीएम एसडीओपी एवं तहसीलदार थाना प्रभारी श्वेतामोर्या द्वारा विसर्जन में शामिल होकर विधि विधान से किया गया पूजा एवं आरती*
*मऊगंज- शारदेय नवरात्र उत्सव प्रारंभ होते ही नगर में चारों ओर धूमधाम से दुर्गोत्सव मनाया गया है जहां मंदिरों और दुर्गा पंडालों में सुबह से ही भक्त माता के दर्शन के लिए जुटे रहे*
*
*इस दौरान बड़ी बाजार रामलीला उत्सव समिति द्वारा रामलीला मैदान और दुर्गा उत्सव समिति द्वारा* *
*चाक मोड़ में रावण दहन किया गया। आयोजन में युवा समाजसेवी हर्षित कोठीवाल, सोनल ताम्रकार,राहुल सोनी,बालकदास गुप्ता,अनुज गुप्ता,शलभदास गुप्ता,पवन सोनी,अनुज गुप्ता, आशीष गुप्ता,लव केशरवानी की मुख्य भूमिका रही*।
*वहीं मऊगंज एसडीएम,एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी मऊगंज द्वारा बड़ी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई*।
*करोना के कारण पिछले दो साल बाद पुनः त्योहार में भीड़ दिखाई है*
Tags
MpNews