सोसल मीडिया में वायरल खबर को पंडाल पुजारी ने बताया निराधार,
मऊगंज थानां क्षेत्र में रावण दहन की खबर सोसल मीडिया में वायरल जिसकी पड़ताल सुनामी संवाददाता ने किया जिसमे जो सच समाने आया उसमे पंडाल के पूजारी ने खुद बयान दिया है और कहा कि कार्यक्रम के दौरान विवाद की स्थिति नहीं तैयार हुई लेकिन बाहर के कुछ लोग आकर समस्या खड़ी करने की कोशिश की गई थी लेकिन मऊगंज पुलिस प्रशासन आते ही सारे लोग भाग निकले रावण दहन को रोकने और दुर्गा प्रतिमा को जलाने की बात को लेकर तनाव की बात को चाक मोड़ स्थिति दुर्गा प्रतिमा के व्यवस्थापक व पुजारी बैजनाथ गुप्ता ने सोशल मीडिया पर चली खबर को बताया निराधार कहा कुछ चाक मोड़ मऊगंज बस्ती के असमाजिक तत्व दारू पीकर उपद्रव कर रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर मऊगंज पुलिस पहुंची तो पुलिस देख सभी उपद्रवी भाग निकले..
यहां पर कोई तनाव की स्थिति नही और न दुर्गा प्रतिमा को जलाने की बात की पुष्टि हुई है। और वही जब मऊगंज थाना प्रभारी से संपर्क कर इस बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई तो मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि हम समिति के अध्यक्ष से बात किया हूं तो साफ तौर पर समित के अध्यक्ष कह रहे हैं कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है ना कोई ऐसा विवाद होने की स्थिति थी
संजीत द्विवेदी की रिपोर्ट
Tags
MpNews