दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर लौटते वक्त ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत,,
मऊगंज मे रात्रि लगभग 02 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर लौटते वक्त ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत,22 हुए घायल जिसमे 09 लोग गम्भीर जिन्हें चिकित्सकों ने किया रीवा रेफर
वही 13 का मऊगंज सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज ..
सभी लोग मऊगंज थाना क्षेत्र बमुरिहा ग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं मृतक सहित घायल,नईगढ़ी के अष्टभुजी धाम देवल्हा मे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर लौटते वक्त नशे के हाल में ट्रेक्टर चला रहे चालक की लापरवाही से हुआ दर्दनाक हादसा
.सिविल अस्पताल मऊगंज में एसडीएम एपी द्विवेदी,और एसडीओपी नवीन दुबे दल बल के साथ पहुंचकर घायलों को त्वरित व बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई है*।
घायलों के परिजनों ने प्रशासन एसडीएम,एसडीओपी मऊगंज बीएमओ एसडी कोल के सहयोग को भी सराहाना की है।।
Tags
MpNews