कसडोल। जनपद पंचायत कसडोल के ग्राम खैरा (ब) में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वावधान में परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के पावन निर्देशन में आयोजित होगा 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ, कार्यक्रम 04 नवंबर को प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा जो की 05 नवंबर 2022 को प्रातः 11 बजे समापन होगा तत् पश्चात दिव्यता की आरती संपन्न होने के बाद सात्विक प्रसाद के साथ योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा अभिमंत्रित निशुल्क शक्ति जल का वितरण होगा। तथा 05 नवंबर को ही प्रातः 09 बजे ग्राम खैरा से मोटर साइकिल के माध्यम से जनजागरण सद्भावना रैली का आयोजन किया जाएगा रैली का परिभ्रमण जनपद पंचायत कसडोल के क्षेत्र क्रमांक 19 के सभी 6 पंचायत खैरा, अवराई, बल्दाकछार, अर्जूनी, पिपरछेडी व मुढ़ीपार में होगा।
ज्ञात हो कि यह संगठन पिछले 25 वर्षो से छत्तीसगढ़ में सक्रिय संगठन के सदस्य पूर्ण नशा और मांसाहार मुक्त, चरित्रवान चेतावान समाज के निर्माण में कार्य करते हुए, मानवता की हर सेवा कार्य निशुल्क करते हैं तथा जम कर अवैध शराब और नशा के खिलाफ कार्य कर लोगो को जागरूक करते हुए परिवारों को नशा मुक्त कर समृद्ध कर सनातन धर्म की रक्षा करते हुए समाज को माता आदि शक्ति जगत जननी जगदम्बा जी की साधन से जोड़ रही है।
आयोजन के नेतृत्व कर्ता व संगठन के टीम प्रमुख श्री छबि लाल पैकरा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए आम जन मानस को, मां के भगतो व संगठन सदस्य के साथ योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज के शिष्यों को बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आह्वाहन किया है।
Tags
धर्म