*सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें*
✍️(1)
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3024 फ्लाट के लाभार्थियों को चाबी सौंपी नई दिल्ली मेंफ्लाटो की चाबी गरीबों को सौंपी*
*पेट्रोल डीजल में गिरावट एमपी के इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल महंगाई के बोल से आम जनता एवं अन्नदाता झूज रहा है*
✍️(2)
*मध्यप्रदेश में किसान किसान कर्ज माफी कांग्रेस ने 50 हजार तक के किसानों के कर्ज को किया था माफ बाकी कर्ज माफी योजना को लेकर शिवराज सिंह किसानों के लिए जल्द ले सकते हैं फैसला*
*मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा भर्ती के दिशा निर्देश जारी वही शासकीय विद्यालयों मैं 17 नवंबर से चालू अतिथि शिक्षकों को दी जाएगी प्राथमिकता*
✍️(3)
*मध्य प्रदेश में धान उपार्जन के गोदामों की पहले होगी जांच कि कहीं पूर्व से धान तो नहीं है क्योंकि पहले वर्ष जबलपुर में गोदाम में धान कम मिली थी जिसकी वजह से अब गोदाम की होगी जांच*
*पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के निर्देश में थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर ने अपनी टीम के साथ नईगढ़ी थाना क्षेत्र में चलाए अभियान*
✍️(4)
*रीवा पंद्रह ₹100 की रिश्वत लेते मैहर रीडर तहसीलदार का रीडर टैप कार्रवाई के दौरान दीवार फांद कर भागा रीडर दूसरी बार टैप हुआ रीडर प्लाट का नामांतरण करने की एवज में मांगी थी रिश्वत*
*जिले में ग्राम सेवकों की मनमानी की वजह से अन्य दाताओं का आया भी अन्य दाताओं को नहीं हो रहा नसीब खासतौर पर मऊगंज नईगढ़ी देवतालाब हनुमाना के अन्य दाताओं को ग्राम सेवकों की लापरवाही से अन्य दाताओं को कृषि विभाग की नहीं मिलती है कोई योजना का लाभ*
*किसान लगा रहा गुहार लेकिन जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी अन्नदाता ओं की आवाज कृषि विभाग के जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी कागजी कोरम पूरा करने के फिराक में दिख रहे*
*और अन्नदाता आवाज लगाते रह गए लेकिन अक्टूबर बीत गया किसानों को कोई भी बीज उपलब्ध नही हुआ है जबकि सरकार द्वारा अन्नदाता ओं के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित है और अन्य दाताओं के लिए प्रतिबद्ध है कि अन्य दाताओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया हो लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों की मनमानी की वजह से किसान बीज से हो रहा वंचित*
✍️(5)
*मऊगंज उप संभाग बिजली विभाग के अधिकारी का कार्यालय तो खुला है लेकिन मऊगंज बिजली विभाग के अधिकारी और फील्ड ऑफिसर फोन रखते हैं व्यस्त में*
*और आम जनता एवं उपभोक्ता दर-दर भटकते हुए नजर आ रहे हैं कार्यालय में जाने के बाद कर्मचारी द्वारा सीधे जानकारी दी जाती है कि अधिकारी फील्ड में भ्रमण कर रहे हैं*
*जबकि वास्तविकता कुछ और है रीवा में बनाए निवास मऊगंज की जनता बिजली के नाम पर फाइल लिए इधर-उधर घूम रही है कहीं बिजली की समस्या है तो कहीं जलेफार्मा की समस्या है तो कहीं के बिल की बनी समस्या को लेकर डी कार्यालय का आम जनता एवं उपभोक्ता लगाते हैं चक्कर लेकिन अधिकारी बैठे हैं रीवा*
Tags
news