✍️(1)
मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री ने मऊगंज हनुमाना में जन कल्याण शिविर का आयोजन मऊगंज विधायक द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश एवं आम जनता की समस्या सुनी वहीं मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री ने अपने निवास में भी आम जनता की समस्या का कर रहे निराकरण वास्तव में जिस तरीके से
मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री ने आम जनता के लिए निवास से लेकर विभिन्न गाँव एवं पंचायतो मे शिविर लगा लगा कर लोगों की समस्या का तत्काल निराकरण कर निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दे रहे दिशा निर्देश वह चाहे जिस विभाग का मुद्दा हो सारे मुद्दे को मऊगंज विधायक द्वारा तत्काल निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दे रहे दिशा निर्देश
रीवा में सड़क के किनारे पड़ा मिला शिक्षक का सब रिश्तेदारी में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था शिक्षक परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप शरीर में है चोट के निशान पुलिस ने शुरू की जांच
✍️(2)
आज जिले में हर क्षेत्र में आवारा पशुओं के वजह से लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है और प्रतिदिन लोग आवारा पशुओं से एक्सीडेंट हो रहे हैं एवं किसान लगातार आवारा पशुओं की वजह से खेती से हाथ धो रहे हैं लेकिन आज भी आवारा पशुओं का आतंक ग्राम पंचायतों से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्यवाही जबकि सरकार द्वारा लाखों लाख रुपए ग्राम पंचायतों में गौशाला बनाने के लिए राशि की है मंजूरी लेकिन पंचायत के कर्मचारी से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी नहीं उठा रहे कोई ठोस कदम जिससे गौशाला में आवारा पशुओं को रखरखाव एवं व्यवस्था की जाए
✍️(3)
जिले में महिला बाल विकास परियोजना हर ब्लॉक में जब आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर आम जनता एवं बच्चों साथ में गर्भवती महिलाओं से चर्चा किया जाता है तो
सुपरवाइजर केबल कागज के पन्नों में कागज तो दर्शाया गया है लेकिन केंद्र में पोषण आहार एवं बच्चों के खेल सामग्री केंद्र में न रखकर आगनबाडी अपने अपने घरों को सजाए हुए हैं जिससे बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को नहीं मिला पोषण आहार
एवं सरकार की जो बच्चों की सुविधाएं हैं वह बच्चे हो रहे वंचित जब सुपरवाइज़र से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो सुपरवाइजर भी गोलमोल का जवाब देते नजर आए
✍️(4)
वहीं मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के रसोइयों का नाम महिला बाल विकास मऊगंज में काट कर दूसरे रसोइयों को रखकर राशि का कर रहे भुगतान जबकि पूर्व से रसोईया काम कर रही है उसका भुगतान नहीं किए वहीं जब सुपरवाइजर से इसके बारे में चर्चा किया गया तो सुपरवाइजर भी गोलमोल का जवाब देते नजर आए वास्तव में यह रसोईया की समस्या लगातार महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी में बनी हुई है
लेकिन फील्ड ऑफिसर और अधिकारी द्वारा कोई ठोस नहीं उठाया जा रहा है कि जब पूर्व के रसोईया काम कर रही है तो उसका भुगतान क्यों नहीं किया गया और दूसरे रसोईया को नियुक्त किया गया है या खुलासा अगले अंक में और बड़ा हो सकता है
✍️(5)
जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं ब्लॉक के अधिकारी रहते हैं मोहन विद्यालय का हैंडपंप खराब होने के कारण छात्र काफी समस्या का सामना कर रहे हैं पढ़ाई हो रही चौपट क्योंकि अधिकांश पंचायतों में नल जल योजना की टंकी शोपीस के लिए लगाई गई है
और वह टंकी भी हो गई गायब सरकार की रात तो खर्च हो गई लेकिन बच्चों की हक में नहीं आई क्योंकि हेड मास्टर द्वारा इसमें कोई नहीं ठोस कदम उठा गया जिसकी वजह से ठेकेदार हो गए मालामाल और स्कूल में आज भी टंकी नहीं है कहीं और पाइप लगी खाली पड़ी दिख रही है जब हेड मास्टरों से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो हेड मास्टर भी गोलमोल का जवाब देते नजर आए
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक के अधिकारियों से संपर्क कर इस बारे में जब चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो अधिकारी ठेकेदार के ऊपर पल्ला झाड़ते नजर आए