बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बलौदाबाजार जिले में राज्योत्सव जिला मुख्यालय में स्थित पंडित चक्रपाणि शासकीय स्कूल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग व बलौदाबाजार कि समर्थन टीम में साझा स्टॉल लगाया व कोविड टीकाकरण सहित स्वास्थ्य लाभ हेतु अनेकों स्वास्थ्य हितग्राहियो को जागरूक करने का काम किया..। ज्ञात हो कि राज्योत्सव के मौके पर स्वास्थ्य विभाग व समर्थन के स्टॉल के साथ-साथ ही विभिन्न प्रकार के स्टॉल लोगों कि भीड़ में आकर्षण का केंद्र बना जिसमें प्रमुख रुप से स्वास्थ्य विभाग के साथ समर्थन, कृषि,उद्यान, मछली पालन एवं पशुधन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, वन, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं लोक निर्माण, आयुष, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, क्रेडा, आदिवासी विकास विभाग, जनसंपर्क, विविध प्राधिकरण एवं पशुधन, परिवहन तथा जिला अग्रणी बैंक के स्टाल लगाए गए।