अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने ग्रामीणों ने लगाई थाने में गोहार....
कसडोल । ब्लाक मुख्यालय से महज छः कि मी की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मुड़ियाडीह के आश्रित ग्राम सोनाईडीह के निवासियों ने महानदी से अवैध रूप से बड़ी मात्रा मे हो रहे रेत उत्खनन पर रोक लगाने की मांग पुलिस थाना कसडोल से की है। उप सरपंच मनहरण दास मानिकपुरी के नेतृत्व में ग्रामीण आज सुबह पुलिस थाना कसडोल पहुंच कर गांव के समीप महानदी से धड़ल्ले से हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने संबंधी लिखित शिकायत की है।
शिकायत कर्ताओं में मुख्य रूप से मनहरण दास मानिकपुरी उपसरपंच, रामसागर यादव, दयाराम यादव, शंकर लाल यादव, रामप्रसाद कैवर्त्य,परदेशी यादव एवं सीताराम कैवर्त्य शामिल रहे।
Tags
अवैध कारोबार