अमलडीहा में मनाया गया यीशु का जन्मोत्सव, चर्च निर्माण के लिए 2 लाख की घोषणा
बिलाईगढ़। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमलडीहा में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष संतोष सोनवानी उपस्थित थे। श्री सोनवानी ने प्रतिनिधि शब्द को विस्तार से समझाते हुए बताया कि जिस प्रकार जनता की सेवा करने के जन प्रतिनिधि नियुक्ति होते हैं उसी प्रकार परमेश्वर यीशु ने वचन के प्रचार और सेवा के लिए अनुयायी को परमेश्वर ने अपना प्रतिनिधि नियुक्ति किया है। कार्यक्रम के दौरान संतोष सोनवानी ने चर्च निर्माण के लिए 2 लाख नगद एवं 2 डिसमिल भूमि ग्राम टुण्डरी में दान देने की घोषणा की। उनके घोषणा से प्रभावित होकर वहाँ उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी अपनी योग्यता अनुसार योगदान देने घोषणा की, आगामी वर्ष में चर्च निर्माण सम्पन्न हो सकता है। कार्यक्रम का आयोजन साल्ट एन्ड लाइट प्रोफेटिक चर्च के पास्टर अम्बेश जांगड़े, सुनील जांगड़े एवं अन्य सहयोगियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष संतोष सोनवानी, जनपद सभापति कमलेश साहू, पंचायत सचिव रथराम जांगड़े, भवन निर्माण मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री संजय सोनवानी, ग्राम सरपंच श्यामरानी पटेल तथा अन्य अतिथियों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।