सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

✍️(1)

रीवा जिला के अंतर्गत सभी ब्लॉकों में आज अन्नदाता ओं के ऊपर एक सबसे बड़ी मुसीबत खड़ी नजर आ रही है 

और अन्नदाता इस महंगाई के तौर पर अनाज को जमीन पर खेती तो करता है लेकिन आज आवारा पशुओं के आतंक से इस ठंडी में अन्नदाता रात भर अपने खेतों में 

 जबकि सरकार द्वारा अन्नदाता ओं के लिए हर ग्राम पंचायतों में जहां सरकारी जमीन पड़ी थी वहां गौशाला बनाने के लिए लाखों लाख रुपए खर्च तो किए हैं

 लेकिन उस खर्च को केबल कागज के पन्नों तक रहा सीमित कुछ गौशाला बनकर शोपीस खड़ी दिख रही है कुछ गौशाला अधूरी पड़ी है जिसे आज आवारा पशुओं का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया

  अब अन्नदाता को रात में सोना हुआ हराम आखिर अन्नदाता के लिए सरकार द्वारा बड़े-बड़े वादा तो किया जाता है लेकिन वादा केवल ढूंढो रे तक निश्चित रह गया
✍️(2)
 जब जिला के अधिकारी से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी और पंचायत के कर्मचारियों से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो सब मुंह मोड़ते हुए नजर आ रहे हैं 

बल्कि जनप्रतिनिधियों का भी इसमें कोई भूमिका नहीं दिख रही है जिससे अन्नदाता जो रात भर अपने खेतों में इस ठंडी के सीजन में खेतो पर 

अन्नदाता अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर सारी रात अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों पर खड़ा दिख रहा है 

क्या सरकार और जनप्रतिनिधियों का  दायित्व इन  अन्नदाता ओं के लिए है जो पूरे देश और प्रदेश जिला ब्लाक के लोगों का भरण पोषण करने वाला अन्नदाता आज रात भर अपने खेतों में बैठा दिख रहा है 

यह दर्द अन्नदाता कहां सुनाएं जिससे इस दर्द की समस्या का सरलता से हो निदान वास्तव में सरकार और प्रशासन द्वारा निर्देशित किया जाता है लेकिन निर्देश केवल कागज के पन्नों तक रहता है सीमित

 जिसे आज भी अन्नदाता आवारा पशुओं के आतंक से अन्नदाता की फसल लगातार बर्बाद होती जा रही है और अन्नदाता कंगाल होता जा रहा है

✍️(3)
ग्राम पंचायत में किया जा रहा घटिया नाली का निर्माण कार्य

ग्रामीणों के द्वारा जनपद पंचायत में की गई शिकायत आला अधिकारी मौन

सरपंच सचिव की मिलीभगत से निर्माण कार्य चढ रहा भ्रष्टाचार की भेंट


*रीवा-* मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा गांव के विकास के लिए ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए विकास कार्य के नाम पर दिए गए हैं 

लेकिन उन रुपयों को ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और कुछ वरिष्ठ अधिकारी मिलकर हजम करने पर लग गए हैं ताजा मामला 
✍️(4)
रीवा जिले के हनुमना जनपद पंचायत अंतर्गत बलभद्रगढ और वामनगढ से सामने आया है जहां ग्राम पंचायत में नाली निर्माण का कार्य सरपंच और सचिव के द्वारा करवाया जा रहा है 

जिसमें रेता की जगह भफ्सी का उपयोग किया जा रहा है व लोहे की मात्रा को भी घटा दिया गया है जिससे कि शासन के पैसे को हजम किया जा सक

हनुमना जनपद पंचायत के आला अधिकारी कार्यवाही करने के बजाए संरक्षण देने में व्यस्त हैं ग्रामीणों के द्वारा शिकायत तो की जा रही है लेकिन उस शिकायत का कहीं कोई असर नहीं हो रहा है अगर ऐसे ही ग्राम पंचायतों में शुरुआती दौर से ही भ्रष्टाचार का खेल शुरू हो गया तो आगे आप खुद सोच सकते हैं कि ग्राम पंचायत में किस तरह से विकास कार्य होंगे।
✍️(5)
नागेंद्र यादव को मिला मऊगंज थाने का प्रभार

मऊगंज को निलंबित कर दिया गया जिसके तुरंत बाद एसआई नागेंद्र यादव हनुमाना में पदस्थ उन्हें मऊगंज थाने का प्रभार बनाया गया 

यादव लगभग दो वर्ष से हनुमाना थाने में सेवा दे रहे थे 1988 बैच के यादव वर्ष 13 में एसआई पद पर नियुक्त हुए थे एक कुशल समझदार व सोशल के रूप में नागेंद्र यादव को जाना जाता है

मऊगंज नगर में डिवाइडर बनाने का काम शुरू हुआ जिसके वजह से आने जाने में समस्या नजर आ रही थी जिसे मऊगंज के प्रशासन ने मऊगंज नगर के अंदर जो अतिक्रमण किया गया था उसमें चला गया बुलडोजर और अतिक्रमण को हटाया गया 

मऊगंज बाजार की मुख्य सड़क अतिक्रमण की चपेट थी जहां कई स्कूल बसें एवं इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित होती थी 

नगर परिषद द्वारा पूरे बाजार में लगभग300 की संख्या में व्यापारियों को दो बार नोटिस दिया गया था इससे पहले कई बार सीमांकन करके सरहद तय किया गया था 

वही तीन दिन पहले से रोजाना स्वयं दुकान हटाने के लिए अलाउंस किया गया था आज नगर परिषद राजस्व कर्मचारियों पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 

आज सुबह से कॉलेज चौराहे से बस स्टैंड की तरफ सड़क के सेंटर से सीमा निश्चित करके 15 मीटर दाएं एवं 15 मीटर बाऐ चिन्हित करके कई गोमती दुकानें टीन सेट पक्के मकान अतिक्रमण में आने से उन्हें हटाया गया

 प्रशासन द्वारा जेसीबी के माध्यम से चिन्हित की गई सीमा सरहद तक अतिक्रमण हटाकर मुक्त किया गया


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल तथा जिला कांग्रेस कमेटी रीवा ग्रामीण के निर्देश पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारी बैठक 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवतालाब द्वारा सीतापुर मंडलम में आयोजित की गई । भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद 26 जनवरी 2023 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर गांव-गांव घर-घर हर व्यक्ति से हाथ से हाथ मिलाओ कार्यक्रम को लेकर विस्तार से बातचीत की गई

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095