नरेन्द्र मोदी ने बेटियों एवं महिलाओं के लिए स्कूल एवं घर में सिर्फ शौचालय नहीं बनाया, बल्कि आत्म सम्मान बढ़ाया है.... सुश्री सरोज पाण्डेय

नरेन्द्र मोदी ने बेटियों एवं महिलाओं के लिए स्कूल एवं घर में सिर्फ शौचालय नहीं बनाया, बल्कि आत्म सम्मान बढ़ाया है.... सुश्री सरोज पाण्डेय
कसडोल । भारतीय जनता पार्टीराज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने उक्त बातें विधानसभा स्तरीय भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार हटाओ,छत्तीसगढ़ राज्य बचाओ अभियान के तहत विधानसभा मुख्यालय में आयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कही। सुश्री पाण्डेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले जब भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हुआ करता था, उस समय पवित्र गंगा जल हाथ मे लेकर 36 बिंदु का घोषणा पत्र तैयार कर कसम खाया था।उसी कड़ी में 100 दिन के भीतर शराब बंदी करने की बात कही थी किन्तु  4 वर्ष बीत जाने के बाद आज तक शराबबंदी नहीं हुई उल्टे महंगी रेट के साथ घर पहुंच सेवा देने जा रहा है।यह है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।राज्य का विकास पूरी तरह ठप्प है।जो कार्य चल रहे हैं।वे केंद्र के मोदी सरकार की योजनाओं के तहत हो रहा है।भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को कर्ज में लाद रही है, फिर भी कोई विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों का खेलने का एक उम्र होता है।जब बच्चे बड़े होते हैं तो उन्हें अपने भविष्य पर ध्यान देना चाहिए।लेकिन भूपेश बघेल लोगों को बरगलाने के लिए कभी गेंड़ी चढ़ते हैं तो कभी नाचते गाते नजर आते हैं।खेल एवं नाचना गाना बुरी बात नहीं है, किन्तु भूपेश बघेल को जनहित के कामों पर ध्यान देना चाहिए।वर्तमान विधायक शकुंतला साहू के बारे में कहा कि वह बेटी तो मुख्यमंत्री का अनुशरण करती हुई कबड्डी खेलती है और औंधे मुंह गिर जाती है ऐसे बेटी को विधायक बनाने से क्या फायदा जिसे न खेलना आता है और न विधायकी चलाना।मैं आप लोगों से निवेदन करती हूं कि भविष्य में कच्ची उम्र के बच्चों को विधायक न बनाएं।पिछले बार गौरीशंकर अग्रवाल को विधायक बनाया उसका काम आप सबके सामने है।उन्होंने न केवल विधानसभा बल्कि बलौदाबाजार जिले का चहुंमुखी विकास कराया।यह है सुलझे लोगों को वोट देने का फल।श्री अग्रवाल के विकास कार्यो की चर्चा आज भी प्रदेश स्तर पर सुनने को मिलता है, जो कि हम लोगों के लिए गर्व की बात है।कसडोल विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ में भाजपा का विधायक बनाकर डबल इंजन की सरकार बनाइए और खुशहाली का वातावरण प्रदेश में लाइए। बघेल से उस राशि का हिसाब पूछने का समय आ गया है।आप सभी जरूर हिसाब पूछें।सुश्री पांडेय आगे कहा कि क्या कारण है कि आम जनता के बारे मे भाजपा पार्टी ही सोचती है।कांग्रेस ने तो लंबे समय तक राज्य एवं केंद्र में सरकारें चलाई किन्तु कभी शौचालय बना?बेटियों एवं महिला बहनों की कभी चिंता की? ये सब भाजपा ही कर सकती है।कांग्रेस पार्टी की सरकारें हमेशा जनता का उपयोग कर छलने का ही काम की है।पिछली डॉ रमन सिंह की और वर्तमान भूपेश बघेल की सरकार में अंतर साफ नजर आता है।डॉ रमन सिंह की सरकार ने राज्य का चहुंमुखी विकास किया था जो आप सबके सामने अभी भी दिख रहा है।और भूपेश बघेल सरकार में विकास चरमरा गई है।एक ही विकास हुआ है, वह है जनता के ऊपर कर्ज में बढ़ोतरी।केन्द्र की मोदी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांत पर काम करती हुई अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर को कैसे सुधारा जाय? इस पर काम करती है।जब कोरोना काल आया तो दो वर्ष तक फ्री में चांवल गरीबों को देने का काम किया।अभी फिर से कोरोना पांव पसार रहा है।इसे देखते हुए मोदी सरकार ने अगले एक साल तक फ्री में चांवल गरीबों को देने का ऐलान कर दी।ये है गरीबों की सरकार।जिन्होंने आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तकफ्री में इलाज की सुविधा दी।राज्य की कांग्रेस सरकार की नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजनाओं की दम घुट रही है।पूरी तरह फेल है।कुछ चुनिंदा लोगों से इतना लाभ हुआ कहलवाकर झूठी वाहवाही लुट रही है।इसे आप सभी लोग जान रहे हैं।इसी लिए मेरा आप सब से निवेदन है कि केन्द्र के पैसे में भी भ्रष्टाचार करने वाली, छत्तीसगढ़ की जनता को कर्ज में डुबोने वाली कांग्रेस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प लें और जन हितैसी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए कमर कस लीजिए।सुश्री पाण्डेय के अलावा रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा,प्रदेश मंत्री श्रीमती श्यामाबाई साहू, जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, योगेश चंद्राकर सहित अनेकनेताओं ने संबोधित किया।इस अवसर पर पूरे कसडोल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पत्रकार, आम नागरिक एवं चारों मंडल के पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095