खेल । बांग्लादेश ने शुक्रवार को बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) को भारत के खिलाफ शुरू हो रही वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए कप्तान घोषित किया. दास को चोटिल तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की जगह ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. तीन मैचों की सीरीज (India Bangladesh ODI Series) रविवार से ढाका में शुरू हो रही है, जिसमें भारतीय टीम अपनी महीने भर की यात्रा के दौरान दो टेस्ट भी खेलेगी. नियमित कप्तान तमीम बुधवार को ढाका में अभ्यास मैच के दौरान कमर में चोट लगने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक बयान में कहा कि टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना संदिग्ध है.
2015 में अपने डेब्यू के बाद से 28 वर्षीय दास ने टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं. हालांकि इससे पहले उन्होंने कभी भी 50 ओवर के फॉर्मेट या टेस्ट में बांग्लादेश का नेतृत्व नहीं किया.
अंतरराष्ट्रीय कप्तान के रूप में उनका एकमात्र अनुभव पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान आया था.
BCB के क्रिकेट संचालन प्रमुख जलाल यूनुस ने एक बयान में कहा, "लिटन टीम के अधिक अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने नेतृत्व के गुणों का प्रदर्शन किया है. उनके पास तेज क्रिकेट दिमाग है और वह खेल को अच्छी तरह से पढ़ते हैं."