कांग्रेसियों में बाद अब भाजपाईयों ने खोला मोर्चा ,राहुल गांधी के विरूद्ध सरिया थाने में कराया एफआईआर दर्ज......

 कांग्रेसियों में बाद अब भाजपाईयों ने खोला मोर्चा

 राहुल गांधी के विरूद्ध सरिया थाने में कराया एफआईआर दर्ज


सरिया। इन दिनों सरिया थाना राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। 
और यहां भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर दिन-ब-दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। 
गौरतलब है कि गत दिवस स्थानीय विधायक प्रतिनिधि व कांग्रेसी कमल प्रधान के द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप मढ़ते हुए उनके खिलाफ सरिया थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है।
जिसके बाद अब भाजपाईयों ने भी मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर जवाबी जंग छेड़ दी है।
भारी तादाद में आज भारतीय जनता पार्टी के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष के परदेशी प्रधान एवं बरमकेला मण्डल भाजपा के अध्यक्ष मनोहर पटेल ने सरिया थाने में लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने देश के सारे मोदीयों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें चोर कहा था।
लिहाजा विश्व के सबसे बड़े नेता की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी के इस झूठे तथा बेबुनियाद आरोप से देश एवं इस क्षेत्र के हमारे जैसे लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है।
मौके पर उन्होंने राहुल गांधी द्वारा दिए गए अपशब्द बयान का विडियो क्लिप भी सबूत के तौर पर पेश किया ।

 प्रदर्शन के दौरान इनकी रही उपस्थिति- 

स्वप्निल स्वर्णकार,हेमसागर नायक,चूड़ामणि पटेल,अरूण शराप, रामकुमार नायक,रामकृष्ण नायक,पुनीतराम चौहान,कैलाश पण्डा,बिजली सिदार,जयकुमारी डनसेना,हर्षा पटेल,आकांक्षा बेहरा,आरती देहरी,दर्शनसिंह कुजूर,राजू नायक,मंगलू सिदार,दशरथ साहू,सेवकराम पटेल,जुगल किशोर अग्रवाल,लोकनाथ नायक,मोतीलाल स्वर्णकार,राधाकांत देहरी,शुकदेव दुआन,गोवर्धन निषाद,तुलाराम डनसेना,युधिष्ठिर निषाद,नुतन स्वर्णकार,रतन बैष्णव,सुरेन्द्र कोंध,अनुप साव,नरेश पटेल, रत्नाकर प्रधान,पूर्णचंद्र प्रधान,सिंधु साहू,गुणमणी प्रधान,गजानन मांझी, बाबूलाल साहू,दुर्योधन भोय,सत्यवान मनहर,शत्रुघन प्रधान,नरेश सिदार,योगेश साहू,सागर प्रधान, वीरमणि प्रधान,सुरेश प्रधान,नवीन प्रधान,अशोक प्रधान,किशन साव,महेत्तर देहरी,अशोक साहा, टेकराम पटेल,शशी डनसेना, संतोष मराठा,रामनिवास साहू,हिमांशु शेखर पाणिग्राही,पवन साहू,भोपाल पटेल, संतोष पटेल,भोजराम पटेल,उत्तम पटेल,अर्जुन पटेल,नारायण प्रधान, आनंद सतपथी,ईश्वर साहू,भागीरथी साहू,मनोज मेहर,सीताराम प्रधान,महेश पटवा,राजू चौहान,सुरेन्द्र साहा एवं अन्य मौजूद थे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095