मऊगंज विधायक अपने निवास मे चौपाल लगाकर सुनी क्षेत्रीय जनता की समस्या,अधिकारियों से बातकर मौके पर किये निराकरण
रीवा जिले से मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अपने निवास में चौपाल लगाकर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना एवं अधिकारियों से बातकर मौके पर निराकरण किये,विधायक श्री पटेल जनता की समस्याओं को बीते कुछ दिनों चौपाल लगाकर सुनते हैं और अधिकारियों से बात करते हुए मौके पर ही उसका निराकरण करते हैं, इस दौरान विपणन सहकारी समिति मऊगंज के धान खरीदी केंद्र मे परिवर्तन कर मऊगंज के माच खोहर मे नियत किया गया है,जिसकी समस्या लेकर किसान विधायक से मिले और अपनी बात रखी,जिसको लेकर भी बिधायक जिले के अधिकारियों से बात किया क्योंकि मऊगंज से मांच खोहर की दूरी चार से पांच किलोमीटर है,किसानो को आने जाने मे समस्या हो रही है।