थाना -रतनपुर जिला - बिलासपुर छ0ग0
अप0क्र0 - 711/2022 धारा - 249,506,323 भादवि ,25 आर्म्स एक्ट
---------------------------------------------------------
जप्ती
01 नग चाकू
--00--
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ईश्वरी मरावी निवासी जूनशहर रतनपुर की दिनांक 23.12.2022 के रात्रि 09.00 बजे अपने बडे भाई के घर में बच्चा हुआ हैं जिसे प्रार्थीया तेल मालिस कर घर आयी तो आरोपी रामधुन गोड द्वारा तु नौकरानी हैं जो उसके यंहा जाकर काम रही हैं कहकर अश्लील गालीया देते मरापीट करने तथा अपने हाथ में चाकू लिये जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थाना रतनपुर पुलिस द्वारा दिनांक 25.12.2022 के आरोपी रामधुन गोड पिता श्री स्व. श्री विशंभर गोड उम्र 55 साल साकिन जूनशहर रतनपुर को तलब कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त एक चाकू पेस करने पर जप्त किया गया आरोपी को दिनांक 25.12.2022 के 21.55 बजे गिरफतार किया गया जिसे मान न्यायालय में पेस किया गया ।
नाम आरोपी
रामधुन गोड पिता श्री स्व. श्री विशंभर गोड उम्र 55 साल साकिन जूनशहर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0