कसडोल।आम आदमी पार्टी कसडोल विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामा चरण साहू ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत और गुजरात में हमारे 5 विधायक बने जिससे आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गया है जिससे आम आदमी पार्टी कसडोल विधानसभा के कार्यकर्ताओ में उत्साह है जिसके लिए कसडोल नगर पंचायत में आज सोमवार 26/12/22 को 2 बजे से 5 बजे तक विजय जुलूस बलार चौक से बजरंग चौक से बागदेवींपारा से बाजार चौक होते हुए गुरू घासीदास चौक तक जायेगा और पुनः बलार चौक में आकर समापन होगा। जिसमे हमारे प्रदेश प्रभारी शशि मोहन जी , कार्यवाहक स्टेट आब्जर्वर संतोष मेश्राम जी, स्टेट आब्जर्वर महेंद्र सिंह जी, डीडी सिंह जी विषकर्मा जी उपस्थिति होंगे। श्यामा चरण साहू जी ने विधान सभा के सभी कार्यकर्ताओ और आम जनता से अपील किया है की आज के विजय जुलूस में शामिल होकर रैली को सफल बनावे।
आम आदमी पार्टी द्वारा आज कसडोल नगर पंचायत में निकाली जायेगी विजय जुलूस....
by Mukesh tiwari
-
0