ग्राम पंचायत कटनई देवरी में 74 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर शंकर तालाब में अमृत महोत्सव मनाया गया
आज देश 74 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है प्रत्येक गांव शहरों में उत्साह का माहौल है भारत माता की पूजा अर्चना कर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देवरी स्थित शंकर तलाब जिसका अमृत सरोवर के रूप में चयन हुआ है जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया साथ ही ध्वजारोहण किया गया और लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें रोजगार सहायक विजेंद्र कुमार कश्यप सरपंच केवल प्रसाद भारद्वाज उपसरपंच रामधन मार्बल मेट सूर्य प्रकाश धिरही अमित मार्बल पत्रकार जयप्रकाश धिरही एवं श्रमिक रोहित, चिंताराम, लखन, बलिराम सहित ग्रामवासी मौजूद रहे