प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 26 फरवरी को रायपुर में अधिवेशन के दौरान आमसभा होगी । जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे ।
अतः आमसभा में प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय सचिव, विधायक, आयोग, मंडल, निगम,अपैक्स बैंक, बोर्ड के पदाधिकारीगण, महापौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष,अरपा बेसिन प्राधिकरण ,मंडी , सभापति,निर्वाचित जन प्रतिनीधिगण, ज़िला कांग्रेस/शहर कांग्रेस/सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी / सभी ज़ोन के पदाधिकारीगण,सेवादल, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के पार्षद,एमआईसी सदस्य, एल्डरमेन,ज़िला पंचायत /जनपद के सदस्य गण, एनएसयूआई,आईटी सेल, सोशल मीडिया, मोर्चा, विभाग , प्रकोष्ठ सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीगण,कांग्रेस कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का कष्ट करें।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर
21/2/23