अवैध शराब बिक्री पर सिटी कोतवाली पुलिस की लगातार कार्यवाही....
ग्राम खटियापाटी में रेड कार्यवही कर अवैध बिक्री हेतु शराब रखने वाला आरोपी गिरफ्तार......
बलौदाबाजार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा बलोदा बाजार के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब / जुआ / सट्टा में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेश चौहान द्वारा टीम बनाकर अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में दौरान पेट्रोलिंग के ग्राम खटियापाटी पहुचने पर जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि खटियापाटी अपने मे अपने घर मे अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब रखा है कि सूचना पर मुखबीर के बताए अनुसार शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी दीनदयाल उर्फ सोनू कोसले पिता मेहत्तर कोसले अपने घर मे शराब रखे मिला आरोपी द्वारा पेश करने पर दीनदयाल कोसले पिता मेहत्तर कोसले 43 साल निवासी खटियापाटी के कब्जे से 35 लीटर महुआ शराब कीमती 3500 रु को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
उक्त कार्यवाही में थानाप्रभारी नरेश चौहान प्र आर समीर शुक्ला आरक्षक यशवंत यादव का योगदान रहा।